Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(दशमी तिथि)
  • तिथि- वैशाख कृष्ण दशमी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त- भद्रा/जातकर्म/वाहन क्रय
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

घाट पर मौजूद है गंगा से गंदगी हटाने वाले

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाकुंभ 2013
FILE

इलाहाबाद। महाकुंभ में जहां एक ओर लाखों लोग संगम पर, उसके आस-पास स्नान एवं पूजा-पाठ करके पुण्य कमा रहे हैं, वही गंगा में अर्पित करने वाले पुष्प व अन्य पूजन सामग्री को पानी से निकालने के लिए हर जगह गंगा सफाई अभियान के स्वयं सेवक व सफाईकर्मी लगे हुए हैं।

यह सफाईकर्मी अपने-अपने हाथों में एक जाल लिए हुए है और उसी जाल के माध्यम से पानी में बहने वाले पुष्प व पूजन सामग्री को बाहर निकालते हैं और उसको जमीन में एक गड्‍ढ़ा खोदकर उसी में दबा दे रहे हैं। जिससे स्नान करने आने वाले भक्तों को पानी गंदा न मिले।

मेले में अव्यवस्था : संगम नगरी कुंभ मेले को शुरू हुए वैसे तो काफी समय बीत चुका है लेकिन आज भी मेला परिसर में बने कॉटेज के जहां गेट टूटे पडे हैं, वही कॉटेज तक पहुंचने वाले मार्ग पर ईंट आदि बिछाने का काम चल रहा है, जिससे आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

एक साल पूर्व से चल रही मेले की तैयारियां आज भी अधूरी है। कई कॉटेजों के गेट टूट गए है जिससे चोरी आदि का खतरा बना हुआ है। चोरों के भय से कॉटेज में रहने वालों को रात जाग कर गुजारनी पड़ रही है।

वही कॉटेजों तक पहुंचने वाले मार्ग पर रेती व मिटटी पड़ी होने के चलते उस पर पैदल व वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है जिससे कई लोग गिर कर चोटिल भी हो रहे हैं। कई कॉटेजों में बिजली की व्यवस्था तक नहीं की गई है। बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली के खंभे लगाने से लेकर ईंट बिछाने व गेट लगाने का काम चल रहा है।

- इलाहाबाद से आलोक त्रिपाठी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi