Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(नवमी तिथि)
  • तिथि- वैशाख कृष्ण नवमी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30, 12:20 से 3:30, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त-पंचक प्रारंभ दिन 11.26 से
  • राहुकाल-दोप. 1:30 से 3:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

महाकुंभ में मच्छरों को मारने का अभियान जारी

हमें फॉलो करें महाकुंभ में मच्छरों को मारने का अभियान जारी
FILE


महाकुंभ मेला क्षेत्र में जिन-जिन स्थलों पर जल भराव होता है, उन सभी जगहों पर एंटीलार्वा की दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

कुंभ मेले के प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. सुरेश द्विवेदी ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र मे 300 कर्मचारी लग कर फोनटॉन मशीन, मिक्स ब्लोअर से जल भराव वाले स्थलों पर लगातार छिड़काव कर रहे है।

इस दवा के छिड़काव से किसी प्रकार के मच्छरजनित रोग नहीं होंगे, क्योंकि छिड़काव से मच्छरों के लार्वा को मार दिया जा रहा है। इससे मच्छर पैदा नहीं होंगे।

उन्होंने बताया कि इसके लिए सेक्टर वार मलेरिया इंस्पेक्टर, सहायक मलेरिया अधिकारी, सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा अपने-अपने मेला क्षेत्रों में सतत निरीक्षण और अपनी देखरेख में एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।

डॉ. द्विवेदी ने बताया कि कुंभ मेले में श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक सेक्टर के आवासीय क्षेत्रों में भी दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ समस्त सड़कों, चौराहों और अन्दर की सड़कों पर ब्लीचिंग पावडर, चूना, मैलाथियान का छिड़काव निरंतर किया जा रहा है।

अलग-अलग सेक्टरों में फागिंग भी प्रतिदिन किया जा रहा है। मेले को मच्छर रहित बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी लगातार लगे है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi