Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(मां ताप्ती जयंती)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल सप्तमी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-मां ताप्ती जयंती, वैस्ववत पूजा, चौमासी अठ्‍ठाई प्रारंभ
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

महाकुंभ में रामफल के नाम से बेचा जा रहा कंदमूल

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाकुंभ मेला
इलाहाबाद , शनिवार, 2 फ़रवरी 2013 (16:34 IST)
FILE
उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद मे चल रहे महाकुंभ मेले में जंगलों में उगने वाले कंदमूल को रामफल के नाम से बेचा जा रहा है।

रामफल महाकुंभ में आए लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है। यहां गंगा में डुबकी लगाने के साथ लोग इस फल को खाना नहीं भूलते। मान्यता के अनुसार यह आम फल नहीं बल्कि भगवान राम का फल है। जिसे वनवास के दौरान राम ने सीता और लक्ष्मण के साथ वन में रहने के दौरान खाया था।

देखने में किसी जड़ की तरह लगने वाला यह फल बेहद ही खास है। यह फल आमतौर पर सिर्फ अर्धकुंभ और कुंभ मेले में बिकने के लिए आता है। इस फल को वैसे तो कंदमूल कहते हैं, लेकिन इसे बेचने वाले इसे रामफल बताकर बाजार में बेचने लगे हैं।

हल्का मीठा और बाहर नारंगी और अन्दर से हल्के भूरे रंग का यह फल स्वाद में लजीज है। कहते हैं कि इस फल को खाने के बाद इंसान का मन तो शुद्ध होता ही है। साथ ही यह कंदमूल कई रोगों को दूर भी रखता है। इसे बेचने वाले और खाने वाले लोगों का मानना है कि इस फल को खाने से भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त होता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi