Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(दशमी तिथि)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल दशमी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-आशा दशमी, यौमे अशुरा, गुरु उदय पूर्वे
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

महाकुंभ में सफाईकर्मियों की हड़ताल

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाकुंभ मेला
FILE
प्रयाग नगरी मे चल रहे महाकुंभ मेला में सफाईकर्मियों के कल से हड़ताल पर चले जाने से 64 वर्गकिमी मेला क्षेत्र में सफाई की गंभीर समस्या पैदा हो गई है।

अपनी शिफ्‍ट डियूटी तथा अन्य मांगों को लेकर लगभग सात हजार सफाईकर्मियों के कल अचानक हड़ताल पर चले जाने से मेला प्रशासन परेशानी में आ गया है।

गंगा-यमुना व पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम तट पर 14 जनवरी से शुरू हुए विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले में सफाई व्यवस्था को लेकर पहले से ही साधु, संतों, कल्पवासियो और अन्य श्रद्धालुओं में काफी नाराजगी थी। इस हड़ताल के बाद तो स्थिति और खराब हो गयी है।

महाकुंभ प्रशासन तथा इलाहाबाद नगर निगम द्वारा सफाई के प्रयास नाकाफी नजर आए है और बाहर से आने वाले श्रद्धालु पर्यटक इलाहाबाद नगर से लेकर मेला क्षेत्र तक अपर्याप्त व्यवस्था की शिकायत कर रहे हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi