Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(नवमी तिथि)
  • तिथि- मार्गशीर्ष कृष्ण नवमी
  • शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32
  • व्रत/मुहूर्त-गुरु तेग बहादुर दि., वक्री बुध
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

10 मार्च तक चलेगा कुंभ का मेला

हमें फॉलो करें 10 मार्च तक चलेगा कुंभ का मेला
, मंगलवार, 19 फ़रवरी 2013 (19:08 IST)
FILE
इलाहाबाद। इलाहाबाद के संगम तट पर आयोजित कुंभ के मेले में इस बार रिकार्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। साधुओं के तीन शाही स्नान 14 जनवरी, 10 फरवरी और अंतिम 15 फरवरी को सम्पन्न हो चुके हैं लेकिन कुंभ का मेला जारी है। अंतिम स्नान 10 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा।

इलाहाबाद महाकुंभ की फोटो गैलरी देखने के लिए आगे क्लिक करें....संगम तट पर अद्भुत संगम

हालांकि 15 फरवरी वसंत पंचमी के शाही स्नान में भारी बारिश के चलते 70 लाख श्रद्धालुओं ही स्नान कर पाए जबकि इससे पूर्व मौनी अमावस्य के दिन 4 करोड़ 50 लाख लोगों ने स्नान किया था। इस भारी ‍भीड़ के चलते रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 39 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 15 फरवरी को वसंत पंचमी के स्नान में एक शिविर में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी।

फिलहाल कुंभ जारी है लेकिन बारिश और सर्द हवाओं के चलते पहले जैसी रौनक नहीं रही। बहुत से संतों के कैंप बारिश के कारण उजड़ गए हैं और श्रद्धालु भी अपने अपने घर लौट गए हैं। सबसे ज्यादा कठिनाइयां तो कल्पवासी उठा रहे हैं, क्योंकि उन्हें तो अभी 10 मार्च तक ही रुकना है। (वेबदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi