Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(पंचमी तिथि)
  • तिथि- माघ कृष्ण पंचमी
  • शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32
  • व्रत/मुहूर्त-ओशो महोत्सव, गहोई दिवस
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
webdunia

महाकुंभ 2025: संगम में लगाएं भक्ति की डुबकी, जानें बस, ट्रेन, फ्लाइट से कैसे पहुंचें प्रयागराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाकुंभ 2025: संगम में लगाएं भक्ति की डुबकी, जानें बस, ट्रेन, फ्लाइट से कैसे पहुंचें प्रयागराज

WD Feature Desk

, गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (07:02 IST)
Mahakumbh 2025: कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे पवित्र और विशाल धार्मिक आयोजन है। यह मेला हर 12 वर्ष में प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में बारी-बारी से आयोजित होता है। वर्ष 2025 में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज के पवित्र संगम स्थल पर आयोजित होगा। पौराणिक मान्यता के अनुसार, संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। लाखों श्रद्धालु यहां आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करते हैं।

कुंभ मेला 2025 के आयोजन स्थल: प्रयागराज संगम
प्रयागराज का संगम गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों का मिलन स्थल है। इस संगम में स्नान का विशेष धार्मिक महत्व है।

कुंभ मेला 2025 में स्नान तिथियां
कुंभ मेले में खास स्नान तिथियां होती हैं, जब लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान करते हैं। ये प्रमुख तिथियां इस प्रकार हैं:
•        13 जनवरी 2025: पौष पूर्णिमा
•        14 जनवरी 2025: मकर संक्रांति
•        29 जनवरी 2025: माघ अमावस्या (मुख्य स्नान)
•        12 फरवरी 2025: बसंत पंचमी
•        26 फरवरी 2025: माघी पूर्णिमा

कुंभ मेला 2025 में प्रयागराज कैसे पहुंचे
फ्लाइट से प्रयागराज पहुंचें
•        एयरपोर्ट: प्रयागराज एयरपोर्ट (बम्हरौली)
•        प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु से नियमित उड़ानें उपलब्ध हैं। एयरपोर्ट से संगम स्थल तक टैक्सी या बस के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सकता है।

ट्रेन से प्रयागराज पहुंचें
•        रेलवे स्टेशन: प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, प्रयाग स्टेशन
•        दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, मुंबई, और अन्य शहरों से सीधी ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं। कुंभ मेले के दौरान विशेष ट्रेनें चलाई जाती हैं।

बस से प्रयागराज पहुंचें
•        उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन की बसें प्रयागराज के लिए आसानी से उपलब्ध हैं। आप लखनऊ, वाराणसी, कानपुर आदि शहरों से बस से यात्रा कर सकते हैं।
•        राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-2 और NH-27) के माध्यम से सड़क मार्ग से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है।
कुंभ मेला 2025 के लिए ठहरने की सुविधा
•        मेले के दौरान टेंट सिटी, धर्मशालाएं, होटल और सरकारी कैंप्स उपलब्ध होंगे।
•        अग्रिम बुकिंग करना फायदेमंद रहेगा, क्योंकि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।

कुंभ मेला की यात्रा के लिए सुझाव
•        यात्रा के दौरान पहचान पत्र, जरूरी दस्तावेज और नक्शे साथ रखें।
•        ठंड के मौसम के लिए गर्म कपड़े जरूर रखें।
•        स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।
ALSO READ: महाकुंभ 2025: कौन होते हैं नागा साधु, जानिए क्या है इनके अद्भुत जीवन का रहस्य?
 
कुंभ मेला 2025 एक महान धार्मिक अवसर है, जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेंगे। यदि आप इस महायात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो अभी से अपनी योजना बनाएं। संगम में आस्था की डुबकी लगाएं और मोक्ष का लाभ पाएं। कुंभ मेले में पहुंचने के लिए बस, ट्रेन और फ्लाइट के विकल्प मौजूद हैं, जिससे आपकी यात्रा सहज और सुविधाजनक होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi