कुंभ मेला : त्र्यंबकेश्वर में तीसरा ‘शाही स्नान’ शुक्रवार को
नासिक (महाराष्ट्र)। नासिक के त्र्यंबकेश्वर में चल रहे कुंभ मेले के दौरान शुक्रवार को तीसरा और अंतिम ‘शाही स्नान’ होगा।
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि इस दौरान सुबह 4.15 से दोपहर 12 बजे तक 10 अखाड़ों से जुड़े हजारों ऋषि, महंत और साधु कुशवर्त तीर्थ में पवित्र स्नान करेंगे। सुबह में ऋषियों और महंतों की शाही यात्रा निकलेगी। बाद में हजारों श्रद्धालुओं को देर रात तक पवित्र स्नान करने की इजाजत होगी।
शहर में 7,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक संजय मोहिते ने कहा कि सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सभी उपकरणों से लैस नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नासिक खंड का महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) नासिक से त्र्यंबकेश्वर के लिए 700 विशेष बसें चलाएगा। इससे पहले 18 सितंबर को नासिक में गोदावरी नदी में तीसरे ‘शाही स्नान’ के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया था। (भाषा)