Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
  • तिथि- वैशाख कृष्ण प्रतिपदा
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त- कच्छापवतार, सत्य सांईं महा.दि.
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia
Advertiesment

उदासीन समुदाय अखाड़ा परिचय

हमें फॉलो करें उदासीन समुदाय अखाड़ा परिचय
उदासीन का शाब्दिक अर्थ है उत्+आसीन= उत् = ऊंचा उठा हुआ अर्थात ब्रह्रा में आसीन = स्थित, समाधिस्थ। यहां प्रस्तुत है छोटे उदासीन अखाड़ें के महंतों की जानकारी।

1- श्रीपंचयती उदासीन अखाड़ा :

इसका मठ कृष्णा नगर कीदगंज, इलाहाबाद में स्थित है और इसके संत है दुर्गा दास और अग्रदास।
 
2- श्रीपंचायती अखाड़ा नया उदासीन :

इसका मठ श्रीपंचायती अखाड़ा, नया उदासीन, कंखाल हरिद्वार में स्थित है और इसके संत हैं- भ्रगतराम। दूसरा मठ श्रीपंचयती अखाड़ा, नया उदासीन, 286 मुत्थीगंज, इलहाबाद में स्थित है और इसके संत हैं- जगतार मुनी।
 
जानिए महाकुंभ की पौराणिक कथाएं
 
3- श्रीनिर्मल पंचयती अखाड़ा :

इसका मठ सतीगत रोड, कंखाल, हरिद्वारा, उत्तराखंड में स्थित है और इसके संत है- बलवंत सिंह और मिश्र प्रकाश सिंह (कोठारी)।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi