Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(दशमी तिथि)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल दशमी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-आशा दशमी, यौमे अशुरा, गुरु उदय पूर्वे
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

अफरीदी के दीवाने तीन फिट के टोनी बाबा

- आलोक त्रिपाठी

Advertiesment
हमें फॉलो करें इलाहाबाद महाकुंभ
FILE

इलाहाबाद। वैसे तो महाकुंभ में कई अद्भुत चीजें देखने को मिलती है, साथ ही कई ऐसे लोग और संत भी मिलते हैं जिनको देखकर लोग दांतों तले अंगुली तक दबा लेते हैं। इन्ही में से एक है तीन फिट के 25 वर्षीय त्रिवेणी गिरी महाराज उर्फ टोनी बाबा।

टोनी बाबा क्रिकेट के शौकीन ही नहीं है, वे उसमें गहरी रुचि भी रखते हैं और उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी है। इन्हीं सब कारणों से टोनी बाबा महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनको देखने वालों की भारी भीड़ लगी रहती है।

मध्यप्रदेश के मांडला जिले से आए त्रिवेणी गिरी महाराज उर्फ टोनी बाबा इस समय महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हुए है। लगभग 6 माह पूर्व संन्यास लेने वाले टोनी बाबा के मुताबिक भारत के सभी लोग जहां मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के फैन होंगे, लेकिन मैं तो पाकिस्तान के खिलाडी़ शाहिद अफरीदी के छक्कों का फैन हूं।

संन्यास से पहले वो शाहिद अफरीदी के छक्कों को लाइव देखा करते थे। पर अब वक्त नहीं मिलता है, लेकिन उसके बाद भी संन्यासी जीवन में जब भी उनको कभी अफरीदी के छक्के देखने को मिलते हैं तो वे उसी जगह रुककर उनके छक्के देखना नहीं भूलते हैं। इस दौरान वो यह नहीं सोचते है कि वे कहां खड़े हैं। कई बार तो वो सड़क पर चलते समय ही किसी दुकान पर टीवी में अफरीदी को खेलता देख रुक जाते हैं।

टोनी बाबा बताते हैं कि वो किस तरह से पाइलट बाबा के आश्रम में योग साधना कर रहे हैं और अभी आश्रम में गुरमुख होना बाकी है। बाबा कहते हैं कि रामनवमी के दिन से अपने गांव जो नर्मदा-बंजर और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम के किनारे बसा है में एक अन्न क्षेत्र की स्थापना करना चाहते हैं। वहां पर गरीबों, साधुओं और असहाय लोगों के लिए चौबीस घंटे नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की जाएगी।

गांव के लोगों में अपने बौनेपन को लेकर हमेशा मजाक के पात्र बनने वाले टोनी बाबा यूं तो इस समय मेले में चर्चा का विषय बने हुए है फिर भी उन्हें इस बात का दुख है कि आम आदमी तो छोड़िए अन्य बाबा लोग भी उनके बौनेपन का मजाक उड़ाते हैं। उनके अनुसार इस संसार में जो कोई भी आया है परमात्मा ने उसे कुछ खास दिया है और शायद उनकी यह लम्बाई वही कुछ खास है पर इसका जब अन्य साधु और संन्यासी मजाक बनाते हैं तो दिल रो पड़ता है।

कुल मिलाकर कुंभ में आए अनेक बाबाओं में टोनी बाबा लोगों को खूब भा रहे हैं। उनका मानना है कि उन पर हंसने वालों पर गुस्सा इसलिए नहीं आता है क्योंकि यह सब तो ईश्वर की देन है, हम सबको उसको स्वीकारना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi