Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(श्रावण मास प्रारंभ)
  • तिथि- श्रावण कृष्ण प्रतिपदा
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-श्रावण मास प्रारंभ, विश्व जनसंख्या दिवस
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

अमिताभ, अक्षय भी आएंगे महाकुंभ

Advertiesment
हमें फॉलो करें इलाहाबाद कुंभ मेला 2012 बॉलीवुड
FILE
महाकुंभ, दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम मकर संक्रांति के पावन मुहर्त से इलाहाबाद में शुरू हो गया है। देश-विदेश से करोड़ों भक्तों सहित हॉलीवुड और बॉलीवुड के मशहूर सितारे भी आस्था के इस महापर्व पर खुद को प्रयाग आने नहीं रोक पा रहे हैं।

कुंभ में जुटने वाली भीड़ तथा देश विदेश में लोकप्रिय साधु संतों की उपस्थिति के आकर्षण से बच नहीं पा रहे हैं। सनी देयोल और अमिषा पटेल की फिल्म ‘भइया जी सुपर हिट’ में फिल्म की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश की है जिसमें कुंभ के कुछ दृश्य रखे जा रहे हैं।

webdunia
FILE
हिन्दी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्व‍िंकल भी महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले हैं। अक्षय कुमार और उनकी पत्नी के 15 जनवरी को आने की संभावना है। दोनों काशी विश्वनाथ मंडप में रुकेंगे।

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और उनकी अभिनेत्री पत्नी रेणुका शहाणे भी अपने गुरू के पंडाल में आएंगे। इलाहाबाद के ही रहने वाले तिग्मांशु धुलिया ने 2007 में हुए अर्ध कुंभ में अपनी फिल्म हासिल की शूटिंग की थी। इस बार भी इलाहाबाद के ही रहने वाले हिन्दी फिल्म के निर्देशक नीरज पाठक अपनी फिल्म के कुछ दृश्यों को कुंभ में शूट करने की है।

हालीवुड अभिनेत्री कैथरीन जेटा जोंस भी महाकुंभ के मोह से नहीं बच पाईं और प्रयाग आने वाली है। कैथरीन जेटा जोंस ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह दूसरी बार भारत आएंगी और वह भी कुंभ के मौके पर।

कैथरीन के कुंभ के बारे में काफी कुछ पढ़ा है और वह इसे अपने पूरे परिवार के साथ देखना चाहती हैं। वे अपने पति मशहूर हॉलीवुड स्टार माइकल डगलस तथा बच्चों के साथ आ रही हैं। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi