Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(दशमी तिथि)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल दशमी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-आशा दशमी, यौमे अशुरा, गुरु उदय पूर्वे
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

इलाहाबाद कुंभ में फिल्मोत्सव का आयोजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें इलाहाबाद कुंभ फिल्मोत्सव
FILE
वयम्‌ वैल्यू एजूकेशन फाउण्डेशन द्वारा प्रथम नैतिक फिल्मोत्सव का आयोजन प्रयाग महाकुंभ में 12 जनवरी से 12 मार्च तक किया जा रहा है। यह फिल्मोत्सव प्रातः 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक सेक्टर 14 व सेक्टर 6 में आयोजित किया जा रहा है।

दिनांक 12 जनवरी को प्रसिद्ध अभिनेता महाभारत के गंगापुत्र भीष्म मुकेश खन्ना द्वारा इस फिल्मोत्सव का उद्‌घाटन किया गया था। सेक्टर 6 स्थित वयम्‌ के मुख्य थियेटर का उद्‌घाटन समाजसेवी व एमडीएच ग्रुप के चेयरमैन महाशय धर्मपाल द्वारा किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त वयम्‌ द्वारा आज एक धर्मसभा का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत विद्वानों को आमंत्रित किया गया है। इस सभा में विद्वानजन समाज में हो रहे नैतिक मूल्यों के पतन पर विचार-विमर्श करेंगे। इस परिचर्चा का उद्‌देश्य समाज में नैतिक एवं पारम्परिक संस्कारों व मानवीय मूल्यों की पुर्नस्थापना के लिए उपायों की खोज करना है।

एक नैतिक मूल्य रथ को जेबीएम ग्रप तथा चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार आर्य रवाना करेंगे। यह रथ महाकुंभ मेला क्षेत्र तथा नगर में भ्रमण करेगा तथा नैतिक मूल्यों के प्रति समाज में जागृति पैदा करेगा।

इस रथ का उद्‌देश्य समाज के साथ एक संवाद स्थापित करना है। कोई भी व्यक्ति अपने विचार सुझाव इसके माध्यम से हम तक पहुंचा सकता है, साथ ही यह रथ फिल्मोत्सव के प्रति भी लोगों को आकर्षित करेगा।
- आलोक त्रिपाठी (इलाहाबाद से)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi