Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(त्रयोदशी तिथि)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी
  • शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-भौम प्रदोष, मंगला तेरस, विजया-पार्वती व्रत
  • राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
webdunia

इलाहाबाद कुंभ मेला, कहां ठहरें?

ठहरने के स्थान के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू

Advertiesment
हमें फॉलो करें इलाहाबाद कुंभ मेला 2013
इलाहाबाद , गुरुवार, 17 जनवरी 2013 (10:01 IST)
FILE
इलाहाबाद मेले में आने वाले वीआईपी पर्यटकों के लिए शहर में इलावर्त एवं त्रिवेणी पर्यटक आवास को उच्चीकृत किया गया है। जिसमें हर स्तर के मकान है इनकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी ई है।

दूसरी ओर आम पर्यटकों के लिए 66 लाख की लागत से स्विस कॉटेज कॉलोनी का निर्माण कराया है, जिसमें भी शानदार सुविधाएं हैं। सूडा द्बारा कुंभ मेला स्थल के आसपास एक हजार मकान बनाए जा रहे हैं जिन्हें मेले के दौरान तीर्थयात्रियों को रहने के लिए दिया जाएगा और बाद में इन मकानों को गरीबों को आवंटित कर दिया जाएगा।

उत्तरप्रदेश के पर्यटन विभाग ने भी इलाहाबाद में 14 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ की तैयारियां पहले ही पूर्ण कर ली थी और 10 जनवरी से लक्जरी स्विस कॉटेज में बुकिंग का कार्य भी प्रारम्भ हो गया है।

आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार मकर संक्रान्ति के प्रथम स्नान से इस सांस्कृतिक उत्सव का शुभारम्भ हो गया है।

कुंभ मेले के महत्व को देखते हुए राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं थी, जिनका क्रियान्वयन शीघ्रता से संपन्न कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके अन्तर्गत तीन राष्ट्रीय राजमार्गों इलाहाबाद से लखनऊ, इलाहाबाद से वाराणसी तथा इलाहाबाद से रीवा पर तीन प्रवेश मार्गों पर थीमैटिक द्वार बनाए जाने थे। इन तीन थीमैटिक द्वारों को कार्य पूर्ण हो चुका है। पर्यटन विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि 165 लाख रुपए की लागत से ये खूबसूरत द्वार निर्मित कराए गए हैं।

इसके अतिरिक्त महाकुंभ मेला क्षेत्र में देशी-विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए 53 लक्जरी स्विस कॉटेजों का निर्माण कार्य भी कराया जाना था जो कि अब पूर्ण हो चुका है। (वार्ता)

इस बारे में विस्तार से जानने के लिए आगे क्लिक करें....इलाहाबाद होटल, धर्मशाला, रेस्ट हाऊस आदि...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi