इलाहाबाद कुम्भ मेला 2013 : सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इलाहाबाद में आयोजित महा कुम्भ मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र में सीसी कैमरे और वॉच टॉवरों से निगरानी रखी जाएगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इस बार सेना की मदद भी ली जाएगी। सूत्रों के अनुसार निगरानी के लिए मेला क्षेत्र से लेकर शहर भर में 100 विशेष सीसी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा दर्जनों निगरानी टॉवरों में से कुछ तो बन गए हैं और कुछ का निर्माण जारी है। मेले में 42 टॉवर तो सिर्फ कैमरे लगाने के लिए बन रहे हैं। इसके अलावा 59 वॉच टॉवर पर तैनात पुलिसकर्मी सड़क से गुजरते लोगों की निगरानी करेंगे। संगम पर बन रहे 32 ऊंचे टॉवर से लगभग पूरे मेला क्षेत्र पर दूरबीन और विशेष कैमरों की मदद से नजर रखी जाएगी। सड़क पर गुजर रहा हर शख्स कैमरे की जद में होगा। इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सेना की मदद लेने और बड़ी संख्या में पैरामिलेट्री फोर्स की तैनाती की गई है। (एजेंसी)