Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(श्रावण सोमवार)
  • तिथि- श्रावण कृष्ण चतुर्थी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30 तक, 9:00 से 10:30 तक, 3:31 से 6:41 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-गणेश चतुर्थी व्रत, श्रावण सोमवार
  • राहुकाल-प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक
webdunia

इलाहाबाद महाकुम्भ में चलेंगे मिर्ची बम...

मिर्ची बम के जरिए बेकाबू भीड़ पर होगी काबू

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिर्ची बम का समाचार
संगम नगरी इलाहाबाद में महाकुम्भ के दौरान भीड़ को काबू में करने और गड़बडी़ करने वालों पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने मिर्ची बम तैयार किया है।

मिर्ची बम से न तो किसी का हाथ टूटेगा, न पैर और ना ही किसी अन्य तरह की चोट पहुंचेगी। लेकिन इस बम के छूटते ही भीड़ स्वयं नियंत्रित होने को विवश होगी। आंखों से पानी गिरने लगेगा और भीड़ के पास भागने के अलावा रास्ता नहीं रहेगा।

इलाहाबाद में वर्ष 2001 में लगे महाकुम्भ में भीड़ ने विश्व रिकार्ड बनाया था, जिसमें 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया था।

इस मिर्ची बम का धुआं लगते ही लोगों को खांसी आने लगेगी एवं आंखों से आंसू गिरने लगेंगे और वे जगह छोड़कर भागने को मजबूर हो जाएंगे। इस बार भी इलाहाबाद में लगने वाले कुम्भ मेले में दस करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

राज्य गृह विभाग के प्रमुख सचिव और पुलिस महानिदेशक की मौजूदगी में कुम्भ मेले की पुलिस लाइन्स में मिर्ची बम का सफल परीक्षण किया गया है। पुलिस ने बडे़ पैमाने पर इस बम को खरीदने का फैसला किया है। मेले में अगर भीड़ बेकाबू होती है या लोग झुंड बनाकर किसी तरह की गड़बडी़ करते हैं तो पुलिस उन पर मिर्ची बम बरसाएगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi