Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(मां ताप्ती जयंती)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल सप्तमी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-मां ताप्ती जयंती, वैस्ववत पूजा, चौमासी अठ्‍ठाई प्रारंभ
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

कुंभ में कन्या दान

Advertiesment
हमें फॉलो करें कुंभ
, शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2013 (18:07 IST)
FILE
तीर्थराज प्रयाग में कुछ अति धार्मिक श्रद्धालु किसी गरीब कन्या के विवाह के लिए नकद रुपया और उपकरणों का दान भी करते हैं। वे पहले से सूचना देकर ऐसे लोगों की जानकरी इकट्‌ठी कर लेते हैं, जो, धन की कमी से अपनी बेटी का ब्याह नहीं कर पाते।

पर्व के दिन दान देने वाला इन कन्याओं को बुलाकर पुरोहित के जरिये इनके विवाह के लिए दान देता है। वह दान करने के बाद इस कन्या को अपनी बेटी मान लेता है।

वह बेटी के पिता से कहता है कि विवाह के बाद इस कन्या को उसके घर लाए। दान के जरिये बताई गई इस बेटी को श्रद्धालु अपनी ही बेटी मानकर समय-समय पर उन्हें कुछ न कुछ भेंट उपहार देते रहते हैं। दान का यह सामाजिक रूप ज्यादा प्रचलन में नहीं है, लेकिन इसके कई उदाहरण दिए जा सकते हैं।
- वेबदुनिया संदर्भ

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi