Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(मां ताप्ती जयंती)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल सप्तमी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-मां ताप्ती जयंती, वैस्ववत पूजा, चौमासी अठ्‍ठाई प्रारंभ
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

कुंभ में खुली है राशन की 125 दुकानें

Advertiesment
हमें फॉलो करें कुंभ मेला इलाहाबाद
FILE
कुंभ मेला में 14 सेक्टरों में अखाड़ों, संस्थाओं के साथ-साथ कल्पवासी स्थापित हो चुके हैं। जिलापूर्ति अधिकारी कुंभ मेला आरआर शुक्ला ने बताया कि 27 जनवरी से अचानक आए हुए कल्पवासियों की संख्या में वृद्धि हो जाने के कारण राशन कार्ड निर्गत किए जाने हेतु दबाव बढ़ गया है।

उन्होंने कहा कि प्रयास यह किया जा रहा है कि यथाशीघ्र सभी कल्पवासियों के राशन कार्ड नियमानुसार निर्गत कर दिए जाए। सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी क्षेत्रों में राशन कार्ड का लाभ निर्धारित करके प्रतिदिन उसकी मॉनीटरिंग करें। पूरे मेला क्षेत्र में 205 लेखपालों को राशन कार्ड बनवाने के लिए लगाया गया है। जो लगातार राशन कार्ड बना रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 29 जनवरी तक सभी कार्डधारकों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध हो इसके लिए सभी सेक्टरों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की 125 दुकानें खुली है जहां से कार्डधारकों को प्रातः 8 बजे से 5 बजे तक चीनी, आटा, मिट्‌टी का तेल, चावल निर्धारित दर पर कार्डधारकों को दिया जा रहा है। वे अपने-अपने सेक्टरों की दूकानों पर राशन प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर कार्यालय हेतु अब तक कुल 9205.05 क्विंटल आटा, 7637.00 क्विंटल चावल, 8320.10 क्विंटल चीनी, 312.00 क्विंटल गेहूं का परमिट गोदामों हेतु जारी किया जा चुका है।

कुकिंग गैस आदि से आग के बचाव हेतु सेक्टर वार बनाई गयी चेकिंग टीम के विषय में उन्होंने बताया कि टीमें संस्थाओं, शिविरों का निरीक्षण कर रहे हैं और जहां खराब पाइप आदि मिल रहे हैं उन्हें बदलवाया जा रहा है। मेले में 14.2 किलो के कुल 1696 नए कनेक्शन, 4275 सिलिंडरों का रिफिल एवं 19 किलो के 237 नए कनेक्शन एवं 1486 सिलिंडरों को रिफिल किया गया है।
- आलोक त्रिपाठी (इलाहाबाद से)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi