Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(मां ताप्ती जयंती)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल सप्तमी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-मां ताप्ती जयंती, वैस्ववत पूजा, चौमासी अठ्‍ठाई प्रारंभ
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

कुंभ में तरह-तरह के मजेदार प्रसाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें कुंभ पांडाल
FILE
तीर्थराज प्रयाग में चल रहे महाकुंभ में वैसे तो संतों के पंडालों में सामान्य प्रसाद और खाने-पीने की ही चीजें मिलती हैं, लेकिन इस बार लगता है कि महंगे से महंगे प्रसाद वितरण का नया रिकार्ड बनने वाला है।

वैसे भी कुंभ विवि‍धताओं का संगम होता है, लेकिन यहां अब प्रसाद की जितनी विविधता मिलेगी उतनी आपको कहीं और नहीं। मेले में इन पंडालों के चक्कर काटते हुए आप अलग-अलग और अनूठे किस्म के प्रसादों का मजा ले सकते हैं। इन प्रसादों में फल, लड्डू, पेड़े, गुलाब जामुन, रसगुल्ले आदि अनेक मीठे प्रसाद के अलावा नमकीन में छोले पूरी और मिच्चर भी‍ मिल सकता है।

इन प्रसादों में आप जहां लखनऊ की चिक्की का मजा ले सकते हैं, वहीं मथुरा के पेड़े भी मिल जाएंगे। कुछ पंडालों में तो देशी घी के लड्डू खाकर आप हरि के गुण गाइये। हां जो महंगे पांडाल बने हैं वहां मिठाई भी महंगी होती है। यानी जितने महंगे पांडाल प्रसाद भी उतना ही महंगा। इस क्रम में आपको बालूशाही और रसगुल्ले भी खाने को मिल जाएंगे।

कुछ पांडालों में तो कॉफी के साथ फल या छोल पूरी का प्रसाद भी मिल सकता है। कुछ पंडाल तो बकायदा अपने प्रतिदिन की प्रसाद सूची लगाकर रखते हैं और कुछ तो हर दिन इस सूची को बदलते रहते हैं।

इन पंडालों में किसी दिन मेवे का हलवा तो किसी दिन पटियाला के रसगुल्ले प्रसाद के रूप में मिल सकते हैं। हो सकता है कि प्रासद के साथ आपको तोहफे भी मिले जैसे रूद्राक्ष की माला या गेरूआ दुपट्टा।
-(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi