Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(मां ताप्ती जयंती)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल सप्तमी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-मां ताप्ती जयंती, वैस्ववत पूजा, चौमासी अठ्‍ठाई प्रारंभ
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

कुंभ में दो हजार साधु बने नागा साधु

Advertiesment
हमें फॉलो करें नागा साधु बाबा
कुंभनगर , बुधवार, 30 जनवरी 2013 (18:51 IST)
FILE
उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर चल रहे कुंभ में बुधवार को दो हजार साधुओं को नागा साधु की दीक्षा दी गयी। सभी साधु जूना अखाड़े से जुडे हैं।

अखाड़े के सचिव महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि गंगा तट पर नागा साधु के रूप में संन्यास दिलाने की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम चार बजे तक दो हजार साधुओं को नागा साधु बनाने की दीक्षा दी गयी।

नागा साधुओं को महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने दीक्षित किया। नागा साधु बनने की प्रक्रिया काफी कठिन है। इसमें दो से दस साल तक लग जाते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi