कुंभ में दो हजार साधु बने नागा साधु
कुंभनगर , बुधवार, 30 जनवरी 2013 (18:51 IST)
उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर चल रहे कुंभ में बुधवार को दो हजार साधुओं को नागा साधु की दीक्षा दी गयी। सभी साधु जूना अखाड़े से जुडे हैं।अखाड़े के सचिव महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि गंगा तट पर नागा साधु के रूप में संन्यास दिलाने की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम चार बजे तक दो हजार साधुओं को नागा साधु बनाने की दीक्षा दी गयी। नागा साधुओं को महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने दीक्षित किया। नागा साधु बनने की प्रक्रिया काफी कठिन है। इसमें दो से दस साल तक लग जाते हैं। (वार्ता)