Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(देवशयनी एकादशी)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल एकादशी
  • शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32
  • त्योहार/व्रत/मुहूर्त-देवशयनी एकादशी, चातुर्मास प्रारंभ, पंढरपुर मेला, मोहर्रम ताजिया
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
webdunia

कुंभ में प्रकट हुआ पारे का अदभुत शिवलिंग

- आलोक त्रिपाठी (इलाहाबाद से)

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रयाग कुंभ मेला
WD
जहां एक ओर पारे को ठोस करने की विधि की खोज में और उस अनुंसधान में तमाम वैज्ञानिक अपनी पूरी उम्र गुजार चुके हैं। वही संगम पहुंचे इलाहाबाद के एक युवा वैज्ञानिक और वैद्य ने जड़ी-बूटी का इस्तेमाल कर तीन वर्षों के अथक प्रयास से पारे को ठोस कर एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है। जिसे देखकर तमाम लोग हैरत में है।

इस युवा वैज्ञानिक ने पारे से एक ऐसे शिवलिंग का निर्माण किया है जिसका वजन 125 किलो से ज्यादा है। इस अनोखे शिवलिंग को कुंभ क्षेत्र में स्थापित किया गया है। हर दिन इस शिवलिंग के दर्शन के लिए सैकड़ों लोग आ रहे हैं।

मरकरी को ठोस रूप प्रदान करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले यह है इलाहाबाद के रहने वाले राज किशोर वैद्य। राज कि‍शोर ने अपनी कई साल की तपस्या और शोध के चलते जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल करते हुए पारे को ठोस करने की कला को सीख लिया है, जिसके चलते इन्हें भारत के राष्ट्रपति का पुरस्कार भी मिला है।

राजकिशोर का कहना है किसी भी पारे को ठोस करने की प्रक्रिया में कम से कम 6 से 7 घंटे लगते हैं। कई जड़ी-बूटियों को आपस में मिलाने से पारा ठोस रूप ले लेता है। उसी के बाद राजकिशोर ने इस भव्य शिवलिंग का निर्माण किया।

राज किशोर ने एक इंच के ‍शिवलिंग से लेकर एक फिट के शिवलिंग तक का निर्माण किया है। उनका मानना है कि उनके द्वारा बनाया गया पारे का शिवलिंग विश्‍व का सबसे भारी और बड़ा पारे का शिवलिंग है। वहीं दिल्ली से आई भक्त ने बताया कि अदभुत शिवलिंग के बारे में सुनते ही देखने की लालसा हुई और चली आई।

इस धरती पर जितते भी खनिज पदार्थ मिलते हैं उनमें पारा एक ऐसा पदार्थ है जो द्रव के रूप में पाया जाता है। पारे का स्वरूप पिघली हुई चांदी के सामान होता है। वैज्ञानिक इसे अपनी भाषा मे 'क्विक सिल्वर' कहते हैं। धातुओं में सबसे ज्यादा भारी धातु के रूप में पारे को जाना जाता है। इसे विष धातु की भी संज्ञा दी गई है। इसके अलावा पारे का महत्व कई ग्रंथों में भी दिया गया है।

अगले पन्ने पर पढ़ें, शिवलिंग के दर्शन से मिलता है कौन सा लाभ...


webdunia
WD
पुराणों में यह वर्णन मिलता है कि विधि पूर्वक किए गए सैकड़ों अश्वमेघ यज्ञ और करोड़ों गायों के दान से जो फल प्राप्त होता है वह इस पारे के शिवलिंग के दर्शन से होता है। जो भक्त इस पारद शिवलिंग की भक्ति पूर्वक पूजन करता है उसे तीनों लोकों में स्थित शिवलिंग पूजन का फल प्राप्त होता है।

एक सहस्त्र करोड़ शिवलिंग के यथाविधि पूजन करने से जो फल प्राप्त होता है उससे भी करोड गुना अधिक फल इस रस लिंग पारद शिवलिंग के पूजन से प्राप्त होता है। इस शिवलिंग की उपासना से आयु, धन, आरोग्य, जठराग्नी, मेघा, अत्मबल, रूप यौवन की प्राप्ति होती है।

अगले पन्ने पर पढ़ें, पारे से किस तरह से बनता है शिवलिंग....


webdunia
WD
एक किलों पारा बाजार में करीब बीस से तीस हजार के बीच मिलता है उस हिसाब से 35 से 40 लाख की लागत में इस पारद शिवलिंग का निर्माण किया गया है। करीब 5 प्रक्रिया से गुजरते हुए इस शिवलिंग का निर्माण कर राज किशोर ने इसे संगम पर स्थापित किया है।

एक आश्रम में स्थापित इस शिवलिंगग के दर्शन के लिए रोज सैकड़ों लोग संगम आ रहे है। राज किशोर इस पारद शिवलिंग के निर्माण के बाद भगवान राम द्वारा इस्तेमाल में लाया गया अनोखा पुष्पक विमान का निर्माण करने की शोध में लगे हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi