Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(मां ताप्ती जयंती)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल सप्तमी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-मां ताप्ती जयंती, वैस्ववत पूजा, चौमासी अठ्‍ठाई प्रारंभ
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

कुंभ में मुसलमानों ने की संगम किनारे की सफाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें संगम तट
FILE
एक ओर जहां महाकुंभ में सभी सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों को, लेकिन हड़ताल कर दी हैं वहीं दूसरी ओर मुस्लिम धर्म के जागरूक लोगों ने संगम तट को साफ-सुथरा बनाए रखने का अभियान छेड़ा हुआ है।

इलाहाबाद गौरव विकास मंच के तहत मुसलमानों ने संगम तट की सफाई का जिम्मा उठकर सामाजिक समरसता की एक नई सुनहरी इबारत रच दी है। संगम किनारे गंगा की सफाई करने पहुंचे इन सेवकों ने पहले गंगाजल से वजू किया फिर अमन-चैन की दुआएं मांगी।

गौरतलब है कि प्रयाग नगरी में चल रहे महाकुंभ मेला में सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से 64 वर्गकिमी मेला क्षेत्र में सफाई की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। अपनी शिफ्‍ट डियूटी तथा अन्य मांगों को लेकर लगभग सात हजार सफाईकर्मियों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से मेला प्रशासन परेशानी में आ गया है।
- एजेंसी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi