Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(त्रयोदशी तिथि)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी
  • शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-भौम प्रदोष, मंगला तेरस, विजया-पार्वती व्रत
  • राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
webdunia

कुंभ में विदेशी उठा रहे हैं कॉटेज का मजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाकुंभ

अरविन्द शुक्ला

GOV
संगम नगरी इलाहाबाद आस्था के रंग में रंगी हुई है। महाकुंभ के मौके पर संगम स्थल पर विदेशी श्रद्धालुओं और साधु, संतों का जमावड़ा लगा हुआ है। कुंभस्थल पर देशी-विदेशी मेहमानों के रहने-खाने की व्यवस्था भी किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है।

यूपी टूरिज्म के अधिकारियों के मुताबिक संगम नगरी में आस्था के महाकुंभ में हिस्सा लेने आए देशी-विदेशी श्रद्धालुओं के ठहरने की खास व्यवस्था देखने लायक है। लोगों के ठहरने के लिए कुंभस्थल पर तंबुओं का शहर बनाया गया है। टेंट के जरिए बनाए गए कॉटेज की व्यवस्था किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है।

उत्तरप्रदेश पर्यटन विभाग ने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये खास व्यवस्था की है। पर्यटन विभाग ने अपने यहां आने वाले मेहमानों के लिए इस स्विज कॉटेज का इंतजाम किया है जिसकी भव्यता देखने लायक है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस कॉटेज का एक दिन का किराया बाहर हजार रुपए है। यानि महाकुंभ में इन कॉटेजों की साज-सज्जा फाइव स्टार होटल को भी मात दे रही है।

महाकुंभ का दर्शन करने आए एक एनआरआई श्रद्धालु का कहना है कि बाहर से तंबू के आकार का दिखने वाला ये कॉटेज अपने आप में बेहद खास है। कॉटेज के अंदर टेंट के जरिए बनाए गए खास कमरों में सभी तरह की सुख-सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। बेहतरीन सजावट के साथ कॉटेज के अंदर हर आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं यानि कुंभ स्थल में रहते हुए भी आप पांच सितारा होटल का आनंद ले सकते हैं। इन कॉटेजों को विदेशी टूरिस्ट काफी पसंद कर रहे हैं। -वेबदुनिया न्यूज

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi