कुंभ मेला 2013 : मीडिया के लिए प्रमुख जानकारी
इलाहाबाद प्रयाग में 14 जनवरी से प्रारंभ हुए महाकुंभ में न्यूज कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों की सुविधा के लिए विशेष जानकारी। *ओ.बी. वैन- थाना संगम के बगल एवं संगम नोज के पहले का स्थल।*मीडिया टावर्स-1.
संगम नोज पुलिस कन्ट्रोल टावर के पास।2.
शिविर अखाडा़ वापसी मार्ग के बगल (तिराहा) में3.
महावीर मार्ग के समापन स्थल पर।4.
त्रिवेणी- अपर संगम क्रासिंग पर अखाड़ा मार्ग के बायें (पूर्व- दक्षिण कोना पर)।5.
अरैल पक्का घाट के बायीं तरफ (बिजली घर के पास कोने में)।*मीडिया पार्किग स्थल-1.
त्रिवेणी रोड़- अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया कालोनी 2.
लाल सड़क- मीडिया सेंटर/मीडिया शिविर कालोनी के बाहर; सड़क के किनारेबद्ध।3.
स्थानीय मीडिया शिविर- लाल सड़क/काली सड़क के किनारें।*मीडिया प्रभारी/आवास- प्रभारी1
अन्तराष्ट्रीय मीडिया-श्री दिनेद्गा गुप्ता-097161492492
राष्ट्रीय मीडिया-श्री विनोद पाडेय-94530053833.
स्थानीय मीडिया- श्री जे.एन. यादव-9453005381*ओवर आल इंचार्ज-श्री अशोक शर्मा-9453005341*मीडिया सेंटर की सुविधाएं-*फूड कोर्ट*आई0 टी0 सुविधाएं( निःशुल्क)*मुखय स्नान पर्वः-मकर संक्रान्ति-14 जनवरी1.
पौष पूर्णिमा-27 जनवरी 2.
मौनी अमावस्या-10 फरवरी3.
बंसन्त पंचमी-15 फरवरी4.
माघी पूर्णिम-25 फरवरी4.
महा शिवरात्रि- 10 मार्च*सूचना विभाग-राष्ट्रीय/अन्तरराष्ट्रीय मीडिया पास की ऑनलाइन व्यवस्थाः information.up.nic.in संपर्क : दिनेद्गा सहगल- 9839093178मेला वेब साइट- www.Kumbhmelaallahabad.gov.inविशेष सूचनाः- राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्टीय मीडिया आवासीय कालोनी में अधिकतम 3 दिनों के लिए आवासीय सुविधा अनुमन्य होगी।