Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(दशमी तिथि)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल दशमी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-आशा दशमी, यौमे अशुरा, गुरु उदय पूर्वे
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

कुंभ मेला में गोवर्धन पूजा और सत्संग

Advertiesment
हमें फॉलो करें इलाहाबाद कुंभ मेला
FILE
धर्म नगरी कुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर नम्बर दस में स्थित संतरसिया बाबा नगर में इन दिनों भागवत कथा में भक्तों का जन सैलाब उमड़ रहा है।

विद्वान एवं प्रखयात भागवत वक्ता आचार्य बल्लभाचार्यजी द्वारा भागवत कथा के पांचवें दिन भगवान कृष्ण की रासलीला एवं बाललीला का वर्णन आचार्य जी द्वारा किया गया।

आचार्यजी ने कहा कि भगवान उन्हीं को मिलते हैं जो चौदह विकारों से मुक्त होता है भगवान कृष्ण उन भक्तों का कष्ट दूर करते हैं जो उनकी शरण में जाता है।

गोवर्धन पूजा के लिए आचार्यजी ने भक्तों को आटे एवं आभूषणों के निर्मित भव्य गिरिराज भगवान का दर्शन कराया। दर्शन करके भक्त झूम उठे और उनके मुख से अनायास ही निकलने लगता है कि हम लोग वृज भूमि में है।

भगवत कथा सुनने के लिए भक्त हजारों की संख्‍या में पंडाल में पहुंच रहे हैं एवं कथा रूपी अमृत का पान करके अपने को धन्य मान रहे हैं।
- आलोक त्रिवेदी (इलाहाबाद से)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi