Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(श्रावण सोमवार)
  • तिथि- श्रावण कृष्ण चतुर्थी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30 तक, 9:00 से 10:30 तक, 3:31 से 6:41 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-गणेश चतुर्थी व्रत, श्रावण सोमवार
  • राहुकाल-प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक
webdunia

नई परंपरा को जन्म दे गया कुंभ

- गोपाल नारसन

Advertiesment
हमें फॉलो करें 28 अप्रैल 2010
ND
हरिद्वार में हो रहे सदी के पहले महाकुंभ के आखिरी स्नान पर्व पर फिर सभी 13 अखाड़ों ने नई परम्परा की शुरुआत करते हुए प्रतीकात्मक संयुक्त स्नान के लिए गंगा में कुंभ की आखिरी डुबकी लगाई। वहीं देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने भी कुंभ के आखिरी स्नान का पुण्य कमाया।

हालाँकि कुंभ स्नान को नक्षत्र योग 13 मई तक रहेगा, लेकिन बुधवार को सभी घोषित स्नान पूरे हो जाने से मेला प्रशासन ने राहत की साँस ली है। कुंभ के अंतिम स्नान की शुरुआत सभी 13 अखाड़ों के दो-दो प्रतिनिधियों द्वारा प्रतीकात्मक स्नान के रूप में हर की पौडी पर डुबकी लगाने से हुई।

इससे पूर्व कुंभकाल में कभी भी अंतिम स्नान पर प्रतीकात्मक संयुक्त स्नान के आयोजन का उल्लेख नहीं है। लेकिन इस कुंभ में नई परंपराओं के तहत जहाँ एक शाही स्नान की वृद्धि हुई है, वहीं अंतिम स्नान में भी अखाड़ों की प्रतीकात्मक भागीदारी से यह कुंभ अब तक के सभी कुंभों से अलग माना जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi