Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(सूर्य कर्क संक्रांति)
  • तिथि- श्रावण कृष्ण षष्ठी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-सूर्य कर्क संक्रांति
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

नामचीन हस्तियाँ कुंभ में

- महेश पाण्डे

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाकुम्भ
ND
कुंभनगरी में अंतिम शाही स्नान के नजदीक आते ही अब देश के नामी-गिरामी नेता एवं अन्य नामचीन हस्तियाँ भी कुंभ स्नान को पहुँच रही हैं। गत दिवस प्रीति जिंटा के आने के बाद आज गोविंदाचार्य एवं पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी कुंभनगरी पहुँचे।

राजनाथ सिंह सीधे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के पास पहुँचे और उनकी माँग को जायज बताया। राजनाथ सिंह ने संतों द्वारा चलाए जा रहे निर्मल गंगा आंदोलन जिसके तहत अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मठ मंदिरों को बंद रख हनुमान चालीसा पाठ करने और उपवास रखने के आह्‍वान में भी हिस्सा लिया। पत्रकारों से रूबरू होते राजनाथ सिंह ने संतों की अविरल गंगा की माँग को समर्थन दिया।

दूसरी तरफ लालकृष्ण आडवाणी द्वारा संतों के सुर में सुर मिला लेने से उनकी यह हाय तौबा कम हुई। अब राजनाथ सिंह कह रहे हैं कि उन्होंने इसको लेकर मुख्यमंत्री से पहले ही बात कर ली थी यह आश्चर्यजनक है।

मुख्यमंत्री भी अंतिम शाही स्नान को लेकर व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहने देना चाहते। उन्होंने 11 अप्रैल को इन व्यवस्थाओं का जायजा खुद लेने की ठान ली है। मुख्यमंत्री के अनुसार 14 अप्रैल के स्नान के बाद 16 अप्रैल के देवालयों से आए देवमूर्तियों के स्नान को भी सरकार भव्य रूप देगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi