Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(श्रावण सोमवार)
  • तिथि- श्रावण कृष्ण चतुर्थी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30 तक, 9:00 से 10:30 तक, 3:31 से 6:41 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-गणेश चतुर्थी व्रत, श्रावण सोमवार
  • राहुकाल-प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक
webdunia

प्रयाग कुम्भ मेला 2013: कैसे पहुंचें इलाहाबाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रयाग कुम्भ मेला 2013
FILE
प्रयाग (इलाहाबाद) में 14 जनवरी से शुरू होने वाले कुम्भ मेले में पहुंचने के लिए देश में सभी जगह से रेल, बस या एयर सुविधा उपलब्ध है। इलाहाबाद महत्वपूर्ण धार्मिक और प्रशासनिक स्थल होने के कारण वायु, रेल और सड़क के माध्यम से भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा है। प्रस्तुत है संक्षिप्त जानकारी...

इलाहाबाद सड़क मार्ग (Allahabad Roadways bus station) : इलाहाबाद शहर भारत के राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग के माध्यम से देश के सभी हिस्सों से जुडा हुआ है। आप राजस्थान, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा राज्यों की राजधानी से सीधे इलाहाबाद आ सकते हैं।

सड़क मार्ग के लिए उत्तरप्रदेश और देश के अनेक शहरों से इलाहाबाद के लिए नियमित बसें चलती हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 2 और 27 से इलाहाबाद पहुंचा जा सकता है।

पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए इलाहाबाद में तीन बस अड्डे हैं जो अंतरराज्यीय बस सेवाओं के माध्यम से देश के विभिन्न मार्गों तक पहुंचाते हैं।

इलाहाबाद रेल मार्ग (Allahabad railway station) : इलाहाबाद उत्तर-मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय है। इलाहाबाद में आठ रेलवे स्टेशन हैं जो भारत के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, भोपाल, ग्वालियर, जयपुर आदि से जुड़ा हुआ है।

इलाहाबाद के प्रमुख रेलवे स्टेशन : -
- इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन,
- प्रयाग रेलवे स्टेशन,
- इलाहाबाद सिटी रेलवे स्टेशन,
- दारागंज रेलवे स्टेशन,
- नैनी जंक्शन रेलवे स्टेशन,
- प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन,
- सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन,
- बमरौली रेलवे स्टेशन है
जिनकी सहायता से आप कुम्भ मेले में जा सकते हैं।

वायु मार्ग (Allahabad Airport) : इलाहाबाद से 12 किलोमीटर दूर इलाहाबाद डोमेस्टिक हवाई अड्डा है, जिसे बमरौली एयर फोर्स बेस भी कहा जाता है। इसके अलावा इलाहाबाद के निकटतम अन्य दो हवाई अड्डे हैं।

इलाहाबाद से लगभग 150 किलोमीटर दूर वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा और इलाहाबाद से लगभग 200 किलोमीटर दूर उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में अमौसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा।

पहुंचने के बाद (Allahabad Taxi or City Bus) : कुम्भ मेले में पहुंचने के लिए बस स्टाप, स्टेशन, एयरपोर्ट से आपको स्थानीय गाड़ी, ऑटो रिक्शा, सिटी बसें और अंतरराज्यीय बसें मिल जाएंगी।

आवास सुविधा (Allahabad Hotel and Lodge) : इलाहाबाद में तीर्थयात्रियों के रहने के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं - जिसमें डीलक्स होटल, बजट होटल, विरासत होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला और शिविर। आप ऑनलाइन भी होटलों को बुक कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi