sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(सूर्य कर्क संक्रांति)
  • तिथि- श्रावण कृष्ण षष्ठी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-सूर्य कर्क संक्रांति
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

प्रीति ने किया कुंभ स्नान

- महेश पाण्डे

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाकुम्भ
ND
हरिद्वार कुंभ में फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने हरिद्वार के परमार्थ आश्रम आकर संत महंतों का आशीर्वाद लिया और कुंभ स्नान कर गंगा मैया की पूजा भी की। प्रीति लगभग आधा दिन हरिद्वार में रहीं। कुंभनगरी में कुंभ मंथन 2010 में जहाँ भारतीय पुनरोत्थान में युवाओं की भूमिका पर विशेषज्ञों ने अपना नजरिया पेश किया, वहीं इस मौके पर वीणा शास्त्री, पत्रकार जवाहर कौल और दत्तात्रेय घोसबोले ने अपने विचार रखे।

उनका कहना था कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण में युवाओं की भागीदारी क्रांति का सबब बन सकती है। युवा शक्ति के भटकाव को रोकने की जरूरत भी विशेषज्ञों ने जताई। इसके लिए उनके सपनों को जगाना और उनके सामने ऐसे भविष्य को रखना सभी की जिम्मेदारी है, जिससे उनमें आस्था जागृत हो।

वीणा शास्त्री ने युवाओं में आग की कमी का उल्लेख कर कहा कि भ्रष्टाचार ने इसमें अपनी भूमिका निभाई है। उनके अनुसार हम आगे बढ़ें लेकिन किसी को धक्का देकर नहीं। आज इस मंथन का विषय राजनैतिक संस्कृति और भारत का नव निर्माण होगा, जिसमें के.एन. गोविन्दाचार्य एवं बाबा रामदेव अपने विचार रखेंगे।

उधर कुंभ में आज गंगा की अविरलता गौवंश संवर्धन एवं राम मंदिर निर्माण के आंदोलन पर जोर देने के लिए संतों का मठ मंदिरों को बंद रखकर विरोध प्रदर्शन एवं हनुमान चालीसा जापकर अनशन कर कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके जरिए संत इन मुद्दों पर लोगों समेत राजनेताओं को भी जागरुक करना चाहते हैं।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने तो इस पर जोर देने के लिए कथाओं का वाचन एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी बंद रखने का आह्‍वान किया है। भीड़ के बढ़ते दबाव से मुक्ति के लिए हरिद्वार में मेला प्रशासन ने नया यातायात प्लान लागू किया है।

जैसे-जैसे कुंभ के मुख्य शाही स्नान के क्षण नजदीक आ रहे हैं। श्री देव भूमि उत्तराखण्ड लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा भी देवस्थलों से देवमूर्तियों को लाकर महाकुम्भ में स्नान कराने के लिए तैयार होने लगी हैं। 16 अप्रैल को प्रदेश भर की डोलियों को गंगा के हर की पैड़ी में स्नान कराया जाना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi