Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(तिथि अमावस्या)
  • तिथि- मार्गशीर्ष कृष्ण अमावस्या
  • शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32
  • व्रत/मुहूर्त-देवकार्य अमावस्या, एड्स जागरूकता दि.
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

महाकुंभ में देखते ही बन रहा है आस्था का सैलाब

हमें फॉलो करें महाकुंभ में देखते ही बन रहा है आस्था का सैलाब
वाराणसी , बुधवार, 13 फ़रवरी 2013 (18:46 IST)
FILE
देश की धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी काशी मे प्रयाग मे चल रहे महाकुंभ के श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार उमड़ रहा है।

मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर प्रयाग में इकट्ठा हुए श्रद्धालु वाराणसी आ रहे हैं और गंगा मे स्नान कर बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन कर रहे हैं।

दर्शनार्थियों की कतार कम पड़ने का नाम नहीं ले रही है। काशी की सड़कों और गलियों में श्रद्धालुओं का दबाव बना हुआ है। प्रशासन को व्यवस्था संभालने में नाको चने चबाने पड़ रहे हैं।

यह श्रद्धालु अपनी भूख प्यास और श्रम भूल कर बाबा विश्वनाथ के शरणागत है। आस्था का समुद्र हिलोरे मार रहा है। आने वालों में विभिन्न प्रदेशों एवं भिन्न वेशभूषा तथा बोली वाले लोग है। बुजुर्गो का कहना है कि काशी मे इतनी भीड़ पहले कभी नही देखी गई।

यहां आ रहे श्रद्धालु पूजा की दुकानों से पूजा का सामान खरीद कर बाबा विश्वनाथ की पूजा कर रहे हैं। प्रसाद के रुप मे लाई, चना, मखाना और सुहाग सामग्री खरीद रहे हैं।

श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे रैन बसेरे कम पड़ गए है। तमाम समाजसेवी संस्थाओ ने इनके लिए जलपान की व्यवस्था की है जबकि डॉक्टर इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi