Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(तिथि अमावस्या)
  • तिथि- मार्गशीर्ष कृष्ण अमावस्या
  • शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32
  • व्रत/मुहूर्त-देवकार्य अमावस्या, एड्स जागरूकता दि.
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

महाकुंभ : मौनी अमावस्या का शाही स्नान रविवार को

हमें फॉलो करें महाकुंभ : मौनी अमावस्या का शाही स्नान रविवार को
इलाहाबाद , शनिवार, 9 फ़रवरी 2013 (19:30 IST)
FILE
इलाहाबाद में पवित्र संगम स्थल पर चल रहे महाकुंभ में रविवार को मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हो रहे हैं।

बड़ी तादाद में उमड़ते श्रद्धालुओं में महिलाओं और बच्चों का उत्साह भी देखते बनता है और लोग गंगा तथा यमुना पार के इलाकों से पैदल संगम स्थल की ओर आते हुए देखे जा सकते हैं।

मकर संक्रांति के बाद मौनी अमावस्या के मौके पर रविवार को दूसरा शाही स्नान होगा, जो नगा साधुओं के लिए विशेष पर्व होता है।

इलाहाबाद के संभागीय आयुक्त और महाकुंभ के नोडल अधिकारी देवेश चतुर्वेदी के अनुसार रविवार के पवित्र स्नान के दौरान करीब 3 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा सकते हैं।

कानून व्यवस्था को संभालने और किसी तरह की भगदड़ की स्थिति से बचने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ मेला) आरकेएस राठौड़ के अनुसार करीब 6,000 एकड़ में फैले विशाल कुंभ क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और आतंकवादरोधी दस्ते के कमांडो को तैनात किया गया है।

इनके अलावा उत्तरप्रदेश के अनेक हिस्सों से आए 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी और पीएसी के 4,000 जवान भी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।

बम निरोधक दस्तों और खोजी कुत्तों के दस्तों को तैनात करने के साथ निगरानी टॉवर भी लगाए गए हैं, जहां से सुरक्षाकर्मी पग-पग पर नजर रखेंगे। कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके।

कुंभ स्थल पर शनिवार को सुबह से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

कुंभ मेला अधिकारी मणि प्रसाद मिश्रा के अनुसार सभी वीआईपी लोगों से अपील की गई है कि या तो वे कल यहां आने से बचें या आना जरूरी समझते हैं तो सामान्य दिनों की तरह विशेष सुरक्षा व्यवस्था की अपेक्षा नहीं रखें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi