Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(सूर्य कर्क संक्रांति)
  • तिथि- श्रावण कृष्ण षष्ठी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-सूर्य कर्क संक्रांति
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

हरिद्वार पहुँची गंगा कलश यात्रा

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाकुम्भ
ND

कुंभनगरी में रविवार के दिन उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री व गौमुख से लाए गए कलशों के साथ गंगा कलश यात्रा ने प्रवेश कर लिया। कलशों में लाए गए गंगा जल को रविवार को हर की पैड़ी में विसर्जित कर गंगा की पूजा अर्चना की जाएगी। इस अवसर पर 'गंगा के द्वार पर' पुस्तक विमोचन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया।

webdunia
ND
14 अप्रैल के शाही स्नान को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का आह्‍वान करते हुए मुख्यमंत्री ने मेला व्यवस्थाओं के चाक-चौबंद व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अब तक कुंभ स्नान के लिए 4 करोड़ श्रद्घालु स्नान कर जा चुके हैं।

उन्होंने पथ प्रकाश, चिकित्सा, पेयजल को और दुरुस्त करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। साथ ही पुलिस कर्मियों से स्नानार्थियों के साथ और अधिक मधुर व्यवहार की अपेक्षा की। कुंभ के इस मुख्य शाही स्नान को लेकर पुलिस व सुरक्षा बलों ने सम्पूर्ण क्षेत्र को अभेद्य घेरे में ले लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi