महंत अवैद्यनाथ की जयंती, जानें 11 खास बातें
, मंगलवार, 28 मई 2024 (12:04 IST)
महंत अवैद्यनाथ की जयंती आज।
महंत अवैद्यनाथ के बारें में जानें।
कब हुआ था महंत अवैद्यनाथ का जन्म।
- Mahant Avaidyanath: आज गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ की जयंती मनाई जा रही हैं। उनका जन्म 28 मई 1921 को गढ़वाल/ उत्तरांचल जिले के कांडी गांव में हुआ था।
- महंत अवैद्यनाथ के बचपन में ही उनके माता-पिता का साया उनके सर से उठ गया था, जिसके कारण उनका मन संसार से विरक्त हो गया।
- महंत अवैद्यनाथ का वास्तविक नाम कृपाल सिंह बिष्ट था, जो कि रायसिंह बिष्ट (विष्ट) के इकलौते पुत्र थे।
- उन्होंने वाराणसी और हरिद्वार में संस्कृत का अध्ययन किया था।
- महंत अवैद्यनाथ ने केदारनाथ, ब्रदीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री तथा कैलाश मानसरोवर की यात्राएं की थीं।
- उनका गुरु का नाम महंत दिग्विजयनाथ था, जो हिंदुत्व को बहुत महत्व देते थे।
- धर्माचार्य रहे महंत अवैद्यनाथ देश तथा संत समुदाय में बेहद सम्माननीय थे। अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर का सपना उन्होंने ही देखा था।
- वे मासिक पत्रिका योगवाणी के संपादक भी रहे।
- श्री रामजन्म भूमि यज्ञ समिति के अध्यक्ष और रामजन्म भूमि न्यास समिति के वे आजीवन सदस्य भी रहे हैं।
- महंत अवैद्यनाथ राजनीति में भी सक्रिय थे, अतः वे 4 बार सांसद और 5 बार विधायक रहे।
- अवैद्यनाथ जी पैंक्रियाज कैंसर से पीड़ित थे। अतः राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी और गोरक्षपीठ के महंत एवं नेता रहे महंत अवैद्यनाथ 12 सितंबर 2014 को ब्रह्मलीन हुए।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
अगला लेख