Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(चतुर्दशी तिथि)
  • तिथि- श्रावण कृष्ण चतुर्दशी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-शिव चतुर्दशी, लोकमान्य तिलक, आजाद जयंती
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

धर्म ही जीवन जीने का सही मार्ग

जीवन को नष्ट कर देती है संस्कार विहीन शिक्षा

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रवचन
ND

राष्ट्र जागृति का उद्घोष कर नारद भक्ति सूत्र प्रवचनों के माध्यम से वृंदावन के संत स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज कहते हैं कि धर्म और मोक्ष से संपुटित अर्थात्‌ बंधे रहने से अर्थ और काम कल्याणकारी होता है। अन्यथा अनियंत्रित अर्थ और काम ही मानव जीवन को समूल नष्ट कर देता है।

गिरीशानंदजी ने कहा कि व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण ही आज समाज में सारी अव्यवस्था हो रही है। वस्तुतः सबसे बड़ा सुख त्याग में ही है। जितना आनंद स्वयं खाने में नहीं आता, उससे अधिक आनंद दूसरों को खिलाने में आता है।

इतना ही नहीं दूसरों को खिलाकर यदि भूखा भी रहना पड़े तो वह परमानंद हो जाता है। लेकिन आज अतिसंग्रह और स्वार्थ से जकड़ा व्यक्ति संसार के नाशवान वस्तुओं में सुख-शांति खोजने में भटक रहा है। जो संभव ही नहीं है।

सद्गुरु एवं संत की प्राप्ति ही भक्ति मार्ग पर चलने वालों की पहली सीढ़ी है। इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि केवल संतों का संग मिल जाना ही अंतिम लक्ष्य नहीं है। अपितु संतों के संग में सत्संग, उनसे तत्व ज्ञान का श्रवण करना और उसके बाद उसका निधिध्यासन होने पर ही भक्ति साफल्य को प्राप्त होती है।

webdunia
ND
गोस्वामी तुलसीदास कहते हैं, 'एक घड़ी आधी घड़ी आधी की पुनि आध, तुलसी संगत साधु की कटे कोटि अपराध' इसी बात को नारद भक्ति सूत्र में कहा है, 'तस्मिन्‌ तज्जने भेदाभावात्‌, तदेव साध्यताम्‌' अतः भगवान की भक्ति के लिए उनके स्वभाव, स्वरूप और प्रभाव का ज्ञान आवश्यक है।

भगवान की व्यवस्था की वह भक्त एवं निष्ठावानों को उनके अनुरूप ही संगत दे देते हैं और जो चतुर चालाक और केवल संसार में अपने भरण-पोषण के लिए ही दौड़ते रहते हैं उन्हें भी ऐसे ही लोगों का संग प्राप्त होता है। लौकिक व्यवहार में भी यदि सच्चाई एवं निष्ठा का भाव रहेगा तो दुनियादारी भी कभी न कभी ऐसा अवसर प्रदान कर देगी कि व्यक्ति का जीवन ईश्वर भक्ति की ओर लग ही जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi