समस्त जग का कल्याण करने के लिए समय-समय पर संतों के अवतार होते हैं और वे परोपकार में ही अपनी देह खपाते रहते हैं। ऐसे ही एक निराले एवं चमत्कारी संत है - शेगांव के संत गजानन महाराज, जिनको कौन भला नहीं जानता। उनका समाधि मंदिर शेगांव में ही है।
गजानन महाराज हमेशा एक मंत्र जपा करते थे, जो उनका पसंदीदा मंत्र भी है...। गजानन महाराज के भक्तगण बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ इस मंत्र को निरंतर जपते हैं। आइए जानें...
संत गजानन महाराज का पसंदीदा मंत्र - 'गण गण गणात बोते'
इस मंत्र के पहले शब्द 'गण' का मतलब है जीवात्मा, दूसरे 'गण' का मतलब शिव और 'गणात' यानी हृदय में और 'बोते' यानी कि देखो।
इसका कुल मिलाकर यही अर्थ होता है कि उन्होंने अपने भक्तों को संदेश दिया कि- हे जीवात्मा अपने हृदय में परमात्मा को देखो।