Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(पंचमी तिथि)
  • तिथि- ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00
  • दिवस विशेष- विश्व दूरसंचार दिवस
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

गरूड़ पुराण में गरीबी दूर करने का लिखा है ये मंत्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें garud puran me lakshmi prapti ke upay
, गुरुवार, 14 जून 2018 (15:56 IST)
गरूड़ पुराण में सिर्फ श्राद्ध और तर्पण के बारे में ही नहीं लिखा है। बल्कि इसमें लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय बताए गए हैं। अगर किसी के जीवन में दरिद्रा लक्ष्मी, डेरा डाले बैठी हों अर्थात काफी लंबे समय से वह द्ररिद्रता का शिकार हो रहा हो तो इसमें गरीबी दूर करने का अचूक मंत्र बताया गया है।
 
मान्यता है कि इस मंत्र को विधिपूर्वक लगातार जाप करने और फिर अनुष्ठान करने से एक महीने में ही दरिद्रता या गरीबी दूर हो जाती है। 
 
मंत्र ये है : ओम जूं स
 
इसके अलावा यदि आप लगातार छह माह तक श्रीविष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करते हैं तो भी मनचाही इच्छा पूरी होती है साथ ही गरीबी दूर हो जाती है। कहते हैं कि श्रीविष्णु सहस्त्र नाम के पाठ से सबकुछ संभव है फिर चाहे वह करियर में सफलता के निमित्त किया गया हो या आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुक्र देते हैं आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव, जानिए शुभता के उपाय