Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(अष्टमी तिथि)
  • तिथि- वैशाख शुक्ल अष्टमी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30 तक, 9:00 से 10:30 तक, 3:31 से 6:41 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त- श्री बगलामुखी जयंती
  • राहुकाल-प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक
webdunia

यदि रहना है सुखी तो आजमाएं नींबू के ये 5 चमत्कारिक टोटके

Advertiesment
हमें फॉलो करें nimbu ke totke
, मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (11:12 IST)
यह आस्था और अंधविश्वास का मामला है। बहुत से लोग नींबू का उपयोग किसी तांत्रिक कर्म के लिए करते हैं लेकिन नींबू के सात्विक उपयोग भी होते हैं। यहां नींबू के केवल सात्विक प्रयोग की बताए जाएंगे जो कि समाज में प्रचलित है।

 

वास्तु दोष मिटाएं नींबू :
एक नींबू लेकर उसे घर के चारों कोनों में 7 बार घुमाएं और कहीं सुनसान जगह पर ले जाकर उसके चार टुकड़े करके चारों दिशाओं में नींबू का एक-एक टुकड़ा फेंककर लौट आएं।
भाग्य को चमकाने हेतु :
एक नींबू लें और उसको अपने सिर के ऊपर से सात बार वार कर उसके दो टुकड़े करें। बाएं हाथ का टुकड़ा दाईं तरफ और दाएं हाथ का टुकड़ा बाईं तरफ फेंक दें।
 
 
नौकरी और सफलता पाने हेतु :
एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और 'ॐ श्री हनुमते नम:' मंत्र का 108 बार जप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं। आपका काम अवश्य बन जाएगा। 
 
रोग से मुक्ति हेतु :
शनिवार को एक नींबू लेकर रोगी के सिर से 7 बार उल्टा घुमाएं। फिर एक चाकू सिर से पैर तक धीरे-धीरे स्पर्श करते हुए नींबू को बीच से काट दें। दोनों टुकड़े दो दिशा में संध्या समय फेंक दें।
 
समृद्धि के द्वार खोलने हेतु : 
एक नींबू लें और किसी चौराहे पर जाकर उसे सात बार अपने ऊपर से वार कर उसे दो भाग में काट लें। एक भाग पीछे की ओर फेंक दें और दूसरा आगे की ओर फेंक कर काम पर चले जाएं या घर आ जाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

12 राशियों के 12 उपाय, दिन की शुभता के लिए जरूर आजमाएं