Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(विनायकी चतुर्थी)
  • तिथि- वैशाख शुक्ल चतुर्थी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00
  • व्रत/मुहूर्त-विनायकी चतुर्थी
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

सर्वबाधा निवारक मंत्र!

रोजाना इक्कीस बार जपे घंटाकर्ण मंत्र

हमें फॉलो करें सर्वबाधा निवारक मंत्र!
- संकलन : पारस एफ. खेमसरा
FILE

भगवान महावीर के सर्वबाधा निवारक घंटाकर्ण मंत्र को रोजाना इक्कीस बार जाप करने से आपके मन में आने वाली सभी प्रकार की बाधाएं, जैसे- चोरी का भय, राज भय, आग अथवा सर्प भय एवं भूत-प्रेत आदि की समस्त बाधाएं दूर होकर मनुष्य अपनी सारी परेशानियों से मुक्ति पा सकता है।

ॐ घंटाकर्णो महावीरः सर्वव्याधि-विनाशकः।
विस्फोटक भयं प्राप्ते, रक्ष-रक्ष महाबलः ॥1॥

यत्र त्व तिष्ठसे देव! लिखितो ऽक्षर-पंक्तिभिः।
रोगास्तत्र प्रणश्यन्ति, वात पित्त कफोद्भवाः ॥2॥

तत्र राजभयं नास्ति, यान्ति कर्णे जपात्क्षयम्‌।
शाकिनी-भूत वेताला, राक्षसाः प्रभवन्ति नो ॥3॥

नाकाले मरण तस्य, न च सर्पेण दृश्यते।
अग्नि चौर भयं नास्ति, ॐ ह्वीं श्रीं घंटाकर्ण।

नमोस्तुते! ऊँ नरवीर! ठः ठः ठः स्वाहा।।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi