Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौरी उठा सकेंगे बंगाली स्वाद के खज़ानों का लुत्फ़

द पार्क लाया फ्लेवर्स ऑफ बंगाल

हमें फॉलो करें bengali food festival indore 2023
bengali food festival indore 2023
भारत में नवरात्रि का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और बंगाल में इसे दुर्गा पूजा के नाम से जाना जाता है। दुर्गा पूजा के साथ बंगाली व्यंजन भी पूरे भारत में प्रचलित हैं। इन व्यंजन का लुफ्त उठाने के लिए आपको अब बंगाल जाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि अब आप इंदौर में ही बंगाल का स्वाद चख सकते हैं। ऐसे जायके को चखाने द पार्क इंदौर लाया है 'फ्लेवर्स ऑफ बंगा' फ़ूड फेस्टिवल, जहां फ़ूड लवर्स उठा सकेंगे बंगाल के लजीज व्यंजनों का लुफ्त।
 
द पार्क होटल के रेस्टोरेंट ऐपिसेन्टर में गुरुवार 12 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक चलने वाले इस बंगाली फूड फेस्टिवल में राधावल्लभी, बसंती पुलाव, चनार दाल, कोलकाता काठी रोल, गोलीबाड़ी कोशा मंगशो, गोंधोराज  कोलकाता चिकन बिरयानी और मछली पतुरी जैसे बंगाल के पारम्परिक व्यंजन पेश किए जाएंगें। वहीं मेहमान मिठाई में रसगुल्ला, चमचम, सन्देश, दही पुली, खीर कदम मिष्टी दोई, नोलेन गुरेर पायेश और पाटी शोप्ता जैसी स्वादिष्ट बंगाली मिठाइयों का भी स्वाद ले सकेंगे।
webdunia

फूड फेस्टिवल के बारे में अधिक जानकारी देते हुए द पार्क इंदौर के डायरेक्टर एफ एंड बी श्री सुदीप कांजीलाल ने बताया ''द पार्क इंदौर और इंदौरियों के स्वाद को जानता है इसलिए हमेशा ही अलग अलग फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन करता रहता है, इंदौर की ही तरह बंगाल भी खाने के लिए जाना जाता है, मिष्टी दोई और सन्देश जैसे बंगाली पकवानों का नाम सभी ने सुना है और खाया भी है, लेकिन इस फूड फेस्टिवल में हम बंगाली व्यंजन की एक ऐसी श्रृंखला परोस रहे हैं जिसमें बंगाल की वेज व नॉन वेज डिशेस का विस्तृत व ऑथेंटिक स्वाद मौजूद है। हमें उम्मीद है यह बंगाली फूड फेस्टिवल लोगों को खूब पसंद आएगा।''  
 
फ्लेवर्स ऑफ बंगाल के फूड फेस्टिवल के बारे में विस्तार से बताते हुए द पार्क होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ श्री संतोष यादव ने कहा 'इस फ़ूड फेस्टिवल के लिए हमने विशेष रूप से बंगाल से शेफ सुमित घोष को आमंत्रित किया है, जो कि बंगाली पकवानों के स्वाद और पाक विधि को अच्छे से जानते हैं, उनके निर्देशन में ही सभी व्यंजनों को तैयार किया गया है। बंगाली खाने में तड़के की अहम भूमिका है जिसमें पंच फोरन मसाले का काफी महत्त्व है पंच फोरन जीरा, मेथी, कलौंजी, सौंफ और राधुनी जैसे पांच मसालों का मिश्रण है। इस फूड फेस्टिवल में जिन मसालों का इस्तेमाल किया जा रहा है उनमें अधिकांशतः बंगाल से लाए गए हैं, ताकि लोग बंगाली स्वाद को चख सके।"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

EVM से चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और दक्षता बढ़ी : मोदी