Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारती व विजयवर्गीय ने एकलव्य आवासीय विधालय में पढ़ाया विज्ञान का पाठ

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारती व विजयवर्गीय ने एकलव्य आवासीय विधालय में पढ़ाया विज्ञान का पाठ
इंदौर , बुधवार, 19 जुलाई 2023 (14:28 IST)
Indore News: चलें हम अभियान के दूसरे दिन महाप्रबंधक औद्योगिक विकास निगम राजेश भारती व पवन विजयवर्गीय ने एकलव्य आवासीय विधालय में विज्ञान का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में औषधीय पौधे भी रोपे। 
 
उल्लेखनीय है कि जिले की शासकीय शालाओं में जनसमुदाय की सहभागिता से 'भविष्य से भेंट' विषय पर केन्द्रित 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन औधोगिक विकास निगम के महाप्रबंधक राजेश भारती व पवन विजयवर्गीय ने एकलव्य आदर्श आवासीय विधालय व गुरुकुलम आवासीय विद्यालय मोरोद पहुंचकर विद्यार्थियों और शिक्षकों से संवाद किया। 
webdunia
राजेश भारती ने विज्ञान का पाठ पढ़ाते हुए सफलता के मंत्र बताते हुए विद्यार्थियों को NEET की परीक्षा के लिए अभी से तैयारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्रत्येक माह बच्चों के बीच आने की बात कही। इस अवसर पर अतिथियों ने हरियाली उत्सव के अतंर्गत विद्यालय में अर्जुन, हरड़, बहेड़ा व गुग्गल के पौधे रोपे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Seema Haider के बारे में 8 बड़े शक, जो बताते हैं कि वो हो सकती है पाकिस्‍तानी Undercover