Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Chhaava में संभाजी पर अत्‍याचार देख भावुक हुए विधायक रमेश मेंदोला, कई भाजपा कार्यकर्ताओं की आंखें नम

Advertiesment
हमें फॉलो करें BJP MLA ramesh Mendola cried after seeing the atrocities on Sambhaji in Chhaava

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (17:27 IST)
संभाजी महाराज पर बनी फिल्‍म पूरे हिंदुस्‍तान में चर्चा में है। जहां यह फिल्‍म जमकर बिजनेस कर रही है, वही इसमें दिखाए गए अत्‍याचार और मुगलों की बर्बरता को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। जगह- जगह से लोगों के भावुक होने के वीडियो सामने आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ इंदौर में भाजपा नेता और र्कायकर्ता के साथ हुआ। बता दें कि मध्‍यप्रदेश सरकार ने छावा फिल्‍म को टैक्‍स फ्री कर दिया है। यहां कई हिंदू संगठन और भाजपाई फिल्‍म देखने के लिए जा रहे हैं। शनिवार को इंदौर में विधानसभा 2 के भाजपा नेता और विधायक रमेश मेंदोला भी फिल्म देखने पहुंचे। मेंदोला के साथ कई कार्यकर्ता और बच्‍चों ने भी फिल्‍म देखी।

भावुक हुए भाजपा नेता : बता दें कि छावा फिल्म को लेकर अब हिन्दूवादी संगठन और भाजपा के नेता अपने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को फिल्म दिखा रहे हैं। शनिवार को इंदौर के विधानसभा 2 से फिल्‍म देखने की शुरुआत हुई। जहां विधायक रमेश मेंदोला के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखी। इस दौरान विधायक रमेश मेंदोला फिल्‍म देखकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि कभी उन्हें इतना वीभत्स इतिहास नहीं दिखाया गया, जिसमें मुगलों ने हमारे देश के राजाओं के साथ इस प्रकार से अत्याचार किया था। कई भाजपाई तो भावुक हो गए और कई की आंखों में आंसू आ गए।

क्‍या बोले विधायक मेंदोला : विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि यह फिल्म केवल एक ऐतिहासिक गाथा नहीं, बल्कि हर भारतवासी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छावा फिल्‍म को टैक्‍स फ्री करने की घोषणा की है। हालांकि कई मल्टीप्लेक्स थियेटर अभी भी टिकट के साथ टैक्स ले रहे हैं।

जय भवानी जय शिवाजी के नारे : शनिवार को इंदौर मल्हार मेगा मॉल पहुंचे कई भाजपाई अपने परिवार और बच्चों को भी साथ लेकर गए थे, ताकि उन्हें इतिहास से परिचित कराया जा सके। फिल्म देखने के दौरान भाजपाइयों ने जय भवानी जय शिवाजी के नारे भी लगाए। फिल्म संभाजी महाराज के मुगलों से संघर्ष पर आधारित हैं और अंत में जब संभाजी मुगलों द्वारा कैद कर लिए जाते हैं तो उनके साथ अमानवीय अत्याचार किया जाता है।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अखिलेश ने साधा यूपी सरकार पर निशाना, कहा- जो अपने काम में असफल होते हैं, वो लक्ष्य की समय सीमा बदलते हैं