Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में भाजपाइयों ने थाने में कांग्रेसियों को पीटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर में भाजपाइयों ने थाने में कांग्रेसियों को पीटा
इंदौर , मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (11:50 IST)
इंदौर। आईएसआई जासूसी नेटवर्क से जुड़े भाजयुमो कार्यकर्ताओं के तार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसियों की भाजपाइयों ने जमकर पिटाई की। 
 
आईएसआई जासूसी नेटवर्क से जुड़े भाजयुमो के जिन नेता ध्रुव सक्सेना और मोहित अग्रवाल को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। उनके तार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता आज सुबह 9.30 बजे परदेशीपुरा पुलिस थाने पर प्रदर्शन करने पहुंचे।
 
webdunia
थाने पर कांग्रेसी और दो नंबरी भाजपाई आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। जैसे-तैसे जान बचाकर कांग्रेसी नेता पुलिस थाने में भागे और अपने आपको पिटने से बचाया। बावजूद इसके भाजपा नेताओं और उनके समर्थक नहीं माने और थाने के अंदर घुसकर कांग्रेसियों को पीटा।
 
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, चंदू शिंदे के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो आंदोलन करेंगे। इस दौरान हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने थाना परिसर में ही धरना शुरू कर दिया था।      

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट में शशिकला को बड़ा झटका, चार साल की सजा