इंदौर। आचार्य विद्यासागर जी महाराज के काफिले के बिलकुल पास से गुजरने वाली के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था।
दरअसल, करणावत गांव से करीब डेढ़ किमी पहले यह कार चालक महाराज के काफिले से बिलकुल सटकर निकला था, इसके चलते आचार्यश्री समेत अन्य मुनियों को तेजी से एक तरफ हटना पड़ा था। इतना ही नहीं कार चालक ने संघ में शामिल लोगों से अभद्रता भी की थी।
पुलिस ने सावरकर मार्ग खातेगांव से कार एमपी 09 सीटी 8580 जब्त कर ली और आरोपी को पकड़कर पुलिस ने रात में ही डबल चौकी थाने पर भेज दिया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।
क्या है मामला : जिस समय यह हादसा हुआ उस समय आचार्य विद्यासागर महाराज अपने संघ और 150 से ज्यादा श्रद्धालुओं के साथ नेमावर की ओर विहार कर रहे थे। हालांकि इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई है। श्रदानंद मार्ग छावनी, इंदौर निवासी राजीव जैन ने केस इस मामले में दर्ज कराया है।