Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में केमिकल टैंकर में लगी आग, 25-30 फुट ऊंची उठीं लपटें, मची अफरातफरी

हमें फॉलो करें इंदौर में केमिकल टैंकर में लगी आग, 25-30 फुट ऊंची उठीं लपटें, मची अफरातफरी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इंदौर , बुधवार, 8 जनवरी 2025 (22:15 IST)
Indore Fire News : इंदौर में आज एक गोडाउन के बाहर केमिकल से भरे टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया। खबरों के अनुसार, टैंकर ज्वलनशील पदार्थ से भरा हुआ था, जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया। आग की लपटें 25-30 फुट तक ऊंची उठने लगीं, जिसे देखकर अफरातफरी मच गई। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच जारी है।
खबरों के अनुसार, इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में आज एक गोडाउन के बाहर केमिकल से भरे टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया। टैंकर ज्वलनशील पदार्थ से भरा हुआ था, जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया। आग की तेज लपटों ने पास के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने टैंकर में लगी आग को बुझाया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन टैंकर और गोदाम को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच जारी है।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंध्रप्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़, 4 की मौत, 150 घायल