Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मातृभूमि का वंदन करने निकले बाल स्वयंसेवक

हमें फॉलो करें RSS
, रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (15:17 IST)
इंदौर, भारतीय संस्कृति में धर्म की अधर्म पर विजय के प्रतीक विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों ने कई स्थानों पर पथ संचलन निकाले। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रत्येक वर्ष विजयादशमी के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पथ संचलन का आयोजन कर समाज के समक्ष भारत की संगठित व अनुशासित सज्जन शक्ति के स्वरूप की प्रस्तुत देता है।

इंदौर नगर में इस विजयादशमी के अवसर पर छोटी आयु वाले बाल स्वयंसेवकों ने संघ के गणवेश पहनकर कई स्थानों पर एक साथ पथ संचलन निकाले। इन संचलनों की तैयारी के लिए लगभग 1 माह पूर्व से तैयारी आरंभ हो गई थी।

जगन्नाथ जिले में संचलन का क्रम शाखाशः रहा और संचलनों की संख्या 23 रही तथा बद्रीनाथ जिले में एक स्थान पर नगर के संचलन का आयोजन हुआ। सभी संचलनों में वक्ताओं ने बालकों को अपने मन में राष्ट्रप्रेम जागृत करने हेतु और अपने आचरण में नागरिक संस्कारों को शामिल करने हेतु प्रयास करने की बात कही। आगामी रविवार 16 अक्तूबर को भी संचलन निकाले जाएंगे।
Edited: By Navin Rangiyal/ PR

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LG के आदेश से दिल्ली में बढ़ेगा नाइट कल्चर, 300 से ज्यादा कंपनियों को फायदा