Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आसानी घर बैठे भर सकते हैं बिजली का बिल, मिलेगी 20 रुपए तक की छूट

हमें फॉलो करें आसानी घर बैठे भर सकते हैं बिजली का बिल, मिलेगी 20 रुपए तक की छूट
, मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (19:02 IST)
इंदौर। कोरोना वायरस से जंग में चल रहे लॉकडाउन में आप घर बैठे बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। इसमें आपको बिल की राशि पर छूट भी मिलेगी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने ग्राहकों से अपने घर बैठे ऑनलाइन, कैशलेस तरीसे बिजली बिल जमा करने का आग्रह किया है। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के एमडी विकास नरवाल ने बताया कि ग्राहकों को मोबाइल पर पैमेंट लिंक भी भेजी जा रही है। इसमें कैशलेस तरीके से बिल जमा करने पर 5 से 20 रु. तक की छूट मिलेगी।
 
ऊर्जस ऐप पर भी कर सकते हैं बिल जमा : मप्रपक्षेविविकं पोर्टल के भी दाईं ओर बिल पैमेंट आप्शन की मदद से कैशलेस बिल भरे जा सकते हैं। घरेलू ग्राहकों मप्रपक्षेविविकं के ऊर्जस एप के होम पेज पर दाईं ओर पे यूअर बिल के ऑप्शन पर जाकर बिल का पैमेंट किया जा सकता है।
webdunia
मप्रपक्षेविविकं के हर ग्राहक को एसएमएस/ई-मेल से बिल भेज रही है। कंपनी क्षेत्र के इन्दौर शहर के 450 व अन्य स्थानों के 750 व्हाट्‍सएप ग्रुप से भी कैशलेस तरीके से बिल भरने की अपील की जा रही हैं। 
 
नरवाल ने बताया कि पेटीएम, फोन-पे, गुगल-पे, एयरटेल मनी, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एनआईसीटी, एमपी ऑनलाइन से भी बिल का भुगतान किया जा सकता है। कैशलेस तरीके से घर बैठे बिल भरने पर 5 से 20 रुपए तक की छूट ग्राहकों को मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना संकट में राज्य सरकारों की मदद के लिए आगे आई इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी MEIL