Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में 5 हजार के लिए कर्मचारी ने खाक कर दिया करोड़ों का कपड़ा मार्केट, ऐसे हुआ खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर में 5 हजार के लिए कर्मचारी ने खाक कर दिया करोड़ों का कपड़ा मार्केट, ऐसे हुआ खुलासा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (12:23 IST)
File photo
इंदौर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पूर्व कर्मचारी ने सिर्फ इसलिए करोड़ों के कपड़ा मार्केट में आग लगा दी, क्‍योंकि उसका सेठ उसे 5 हजार रुपए नहीं दे रहा था। दरअसल, जिस दुकान में वो काम करता था, वहां उसका 5 हजार रुपए का बकाया था। बकाया नहीं मिलने पर उसने दुकान में आग लगा दी। आग पूरे मार्केट में फैल गई और 13 दुकानें जलकर खाक हो गई। सीसीटीवी में कर्मचारी की यह हरकत कैद हो गई।

घटना इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र की है। यहां स्थित श्रृंगी ऋषि मार्केट में लगी आग से करोड़ों का कपड़ा मार्केट स्‍वाहा हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि यह आग एक पूर्व कर्मचारी ने बदले की भावना से लगाई थी। इस आगजनी में 13 दुकानें जलकर खाक हो गई। वहीं, 5-7 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

ऐसे खुला आग का राज : पहले घटना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया था, लेकिन दुकानदारों ने अपनी जांच शुरू की तो हैरान रह गए। माही डिजाइन नामक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में रात 3 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। यह कोई और नहीं, बल्कि सोनम कलेक्शन के मालिक भारत का पूर्व कर्मचारी देवा था।

एक हफ्ते पहले नौकरी से निकाला था : बता दें कि देवा सात दिन पहले ही भारत से बहस के बाद नौकरी से निकाला गया था। दुकानदारों ने जब फुटेज पुलिस को दिखाया तो तुरंत टीआई सुरेंद्रसिंह रघुवंशी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई और रात में ही देवा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी देवा ने कबूल किया कि वह भारत की दुकान पर काम करता था और उसे 13 मार्च को नौकरी से निकाल दिया गया था। उसका 7 हजार रुपए का हिसाब था, लेकिन भारत ने सिर्फ 2 हजार दिए। इसी बात से नाराज होकर उसने बदला लेने की ठान ली। बता दें कि इंदौर में रंगपंचमी की वजह से घटना वाले कोई गार्ड ड्यूटी पर नहीं था। देवा रात में मार्केट पहुंचा, शराब के नशे में सिगरेट जलाई और भारत की दुकान की ओर फेंक दिया। कुछ देर में पूरा मार्केट जल गया।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी कोर्ट ने लगाई भारतीय छात्र के निर्वासन पर रोक, हमास के प्रचार का आरोप