Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में युवती को लिफ्ट देना पड़ा भारी, खुद को कालगर्ल बताकर बाइक सवार को लूटा

हमें फॉलो करें इंदौर में युवती को लिफ्ट देना पड़ा भारी, खुद को कालगर्ल बताकर बाइक सवार को लूटा
, बुधवार, 24 नवंबर 2021 (17:38 IST)
इंदौर। शहर में देर रात एक बाइक सवार को युवती को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। बाइक पर बैठी लड़की ने उसके गले पर ब्लेड अड़ाई और खुद को कॉलगर्ल बताकर 3 हजार रुपए की डिमांड की। बाइक सवार किसी तरह अपनी बाइक छोड़कर भागा और जब लौटकर वापस आया तो युवती भाग चुकी थी।

खबरों के अनुसार, समाजवाद नगर निवासी 50 वर्षीय प्रकाश तिवारी मंगलवार देर रात किराने का सामान लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में जवाहर मार्ग पर एक युवती ने उनसे लिफ्ट मांगी।

उन्‍होंने युवती को बैठाकर जैसे ही बाइक आगे बढ़ाई, पीछे से युवती ने ब्लेड अड़ाकर कहा कि वह कॉलगर्ल है और उसे 3 हजार रुपए चाहिए, नहीं तो शोर मचाकर बदनाम कर दूंगी।

इसके बाद तिवारी ने एक जगह बाइक रोकी और बाइक छोड़कर भाग गए। कुछ देर बाद जब वे अपनी बाइक के पास दोबारा गए तो उस पर रखा हुआ बैग और वह महिला दोनों गायब थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP Assembly Election : अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, कहा- हमारी सरकार बनी तो शहीद किसानों के परिवार को देंगे 25 लाख