Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मप्र उच्च न्यायालय ने खारिज की 4 हस्तियों को ऑनलाइन गेम के प्रचार से रोकने की जनहित याचिका

हमें फॉलो करें मप्र उच्च न्यायालय ने खारिज की 4 हस्तियों को ऑनलाइन गेम के प्रचार से रोकने की जनहित याचिका
, मंगलवार, 13 सितम्बर 2022 (22:51 IST)
इंदौर। शाहरुख खान, एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा सरीखी हस्तियों को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने वह जनहित याचिका खारिज कर दी है जिसमें इन हस्तियों को मोबाइल ऐप आधारित ऑनलाइन खेलों का प्रचार करने से रोके जाने की गुहार की गई थी।
 
न्यायमूर्ति विवेक रुसिया और न्यायमूर्ति अमरनाथ केशरवानी ने स्थानीय वकील विनोद कुमार द्विवेदी (58) की याचिका खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता की चिंता जन हित में है, लेकिन ऑनलाइन खेलों परप्रदेश में कोई प्रतिबंध या मनाही नहीं है।
 
युगल पीठ ने 5 सितंबर के आदेश में कहा कि मुकदमे के प्रतिवादियों में शामिल खान, धोनी, कोहली और शर्मा जैसे निजी व्यक्तियों को कोई भी इश्तेहार करने से रोकने के लिए रिट (औपचारिक तौर पर अदालत का लिखित आदेश) जारी नहीं की जा सकती क्योंकि धन कमाना इन लोगों का पेशा है।
 
अदालत ने जनहित याचिका को इस कानूनी बुनियाद पर खारिज किया कि याचिकाकर्ता ने किसी भी ऑनलाइन खेल ऐप के मालिक या संचालक को याचिका के प्रतिवादियों में शामिल नहीं किया है। याचिका में कहा गया था कि खान, धोनी, कोहली और शर्मा को अलग-अलग ऑनलाइन खेलों के प्रचार से रोका जाना चाहिए क्योंकि उनके विज्ञापनों से प्रभावित युवा इन खेलों की लत के शिकार हो रहे हैं और धन हारते हुए अपना भविष्य चौपट कर रहे हैं।
 
उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन खेलों का सीधा उल्लेख किए बगैर अपने आदेश में जनता को आगाह किया कि यह खुद पर काबू रखने का मामला है क्योंकि किसी भी काम के मामले में अनियंत्रित तरीके से अति की जाती है, तो यह जान के लिए हानिकारक हो जाता है। याचिका में यह गुहार भी की गई थी कि ऑनलाइन खेलों पर नियंत्रण के लिए राज्य में सख्त सजा वाला कानून बनाया जाना चाहिए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एमपी कांग्रेस ने बलात्कार के आरोपी को पार्टी से किया बाहर, आरोपी विधायक के पुत्र हैं