Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

3 दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव 14 अप्रैल से, देशभर के ख्यातनाम पत्रकार इंदौर आएंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Journalism Festival of India
, बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (18:07 IST)
इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के द्वारा आयोजित 3 दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का शुभारंभ कल यानी 14 अप्रैल को होगा। इस महोत्सव में भाग लेने के लिए देशभर के ख्यातिनाम पत्रकार इंदौर पहुंच रहे हैं।

स्टेट क्लब मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल एवं कार्यक्रम संयोजक सुदेश तिवारी ने बताया कि शब्द की अस्मिता के अनुष्ठान के इस महोत्सव का यह 14वां वर्ष है। यह आयोजन प्रसिद्ध पत्रकार राहुल बारपुते, राजेंद्र माथुर,प्रभाष जोशी, माणिकचंद वाजपेयी और शरद जोशी की स्मृति में आयोजित किया जाता है।

इस 3 दिवसीय पत्रकारिता महोत्सव का शुभारंभ कल यानी 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे रवींद्र नाट्य गृह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर इंदौर के मीडियाकर्मियों को उनके द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्य के लिए 'मीडिया अवॉर्ड' से सम्मानित भी किया जाएगा।

कोरोना के संक्रमण काल से लेकर शहर के विकास तक के हर दौर में इंदौर के मीडियाकर्मियों के द्वारा किया गया कार्य निश्चित तौर पर सराहनीय है। इस तरह के सराहनीय कार्य को 'मीडिया अवॉर्ड' के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा।

इस उद्घाटन सत्र के पश्चात इस महोत्सव का पहला सत्र 'मीडिया कल, आज और कल' विषय पर होगा। इस सत्र में वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार जगदीशचंद्र कातिल, हरीश पाठक, मनीष अवस्थी, राकेश पाठक, राजेश बादल और राजेंद्र वाघमारे भाग लेंगे। पहले दिन दूसरा सत्र दोपहर 4 बजे होगा।

इस सत्र का विषय 'हमारा समाज हमारी फिल्में' है। इस सत्र में प्रसिद्ध अभिनेता विजेंद्र घाटगे, मकरंद देशपांडे, बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी नोएडा के निदेशक डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी तथा वरिष्ठ पत्रकार पराग छापेकर तथा अजीत राय भाग लेंगे।

3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी भी लगेगी : इस पत्रकारिता महोत्सव के साथ ही प्रीतमलाल दुआ सभागृह की कला वीथिका में मध्य प्रदेश के तीज-त्यौहार और परंपराओं पर केंद्रीत चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के द्वारा इस विषय पर पूरे प्रदेश के छाया चित्रकारों की स्पर्धा का आयोजन किया गया था।

इस स्पर्धा के लिए 153 छायाकारों के द्वारा जो चित्र भेजे गए, उन चित्रों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। ध्यान रहे कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छायाकारों के लिए 1 लाख रुपए के पुरस्कार रखे गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूजीसी नेट एक्जाम देने की सोच रहे हैं तो पहले जान लीजिए योग्यता और आयु सीमा