Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर : 4 बच्चे पैदा करने पर ब्राह्मणों को मिलेगा 1 लाख रुपए का इनाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shradh paksha puja AI

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इंदौर , सोमवार, 13 जनवरी 2025 (18:00 IST)
मध्यप्रदेश सरकार के परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया ने ब्राह्मणों के एक समुदाय के एक सम्मेलन के दौरान घोषणा की है कि इस समुदाय में चार बच्चे पैदा करने वाले जोड़ों को बोर्ड की ओर से 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। हालांकि, इस घोषणा के तूल पकड़ने के बाद राजोरिया को सफाई देनी पड़ी कि सूबे में ब्राह्मण समुदाय की आबादी बढ़ाने को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर कोई भी इनामी योजना शुरू नहीं की गई है और वह अपनी निजी हैसियत से यह इनाम देंगे।
 
परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने इंदौर में सनाढ्य ब्राह्मण समुदाय के विवाहयोग्य युवक-युवतियों के रविवार को आयोजित परिचय सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की जिसका कथित वीडियो सोशल मीडिया प्रसारित हो रहा है।
 
राजोरिया इस वीडियो में कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि अच्छी पद-प्रतिष्ठा प्राप्त करने के बाद युवा महज एक बच्चा पैदा करके अपने परिवार पर विराम लगा देते हैं और यह मामला बड़ा ही गड़बड़ चल रहा है।
 
उन्होंने परिचय सम्मेलन में भाग ले रहे युवक-युवतियों से मुखातिब होते हुए कहा, ‘‘मेरा आपसे आग्रह है कि कम से कम चार (बच्चे) तो होना ही चाहिए। सनाढ्य समाज में जिनके चार बच्चे होंगे, तो उनको एक लाख रुपये का इनाम परशुराम कल्याण बोर्ड देगा।’’
 
राजोरिया ने यह भी कहा कि परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर आसीन किसी भी व्यक्ति की ओर से यह इनाम दिया जाएगा, भले ही भविष्य में वह इस पद पर रहे या न रहें।
 
राजोरिया ने सम्मेलन में यह भी कहा कि देश में "विधर्मी लोगों" की जनसंख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘विधर्मी लोगों की संख्या क्यों बढ़ रही है…क्योंकि हमने अपने परिवार पर ध्यान देना लगभग बंद कर दिया है।’’
 
परिचय सम्मेलन में की गई घोषणा के बारे में पूछे जाने पर राजोरिया ने सोमवार को ‘‘पीटीआई से कहा कि ‘इस सम्मेलन के दौरान 58 जोड़ों की शादी तय हो गई है। मैंने सम्मेलन में भाग लेने वाले युवक-युवतियों के लिए घोषणा की थी कि अगर वे शादी के बाद चार संतान पैदा करेंगे, तो उन्हें मेरी ओर से एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।’’
 
उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार राशि का प्रबंध वह व्यक्तिगत हैसियत या सामाजिक सहयोग से करेंगे और प्रदेश सरकार ने इस पुरस्कार के लिए कोई योजना शुरू नहीं की है। राजोरिया ने दावा किया कि देश में वर्ष 1951 के मुकाबले ब्राह्मणों की आबादी घटकर आधी रह गई है। इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंहस्थ के लिए उज्जैन के पास साढ़े 12 हजार बीघा में बनेगा नया नगर, हरिद्वार की तर्ज पर होगा विकास