Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर के व्यापारी के साथ हुई क्रिप्टो करंसी के नाम पर धोखाधड़ी, लगा दिया 20 लाख का चूना

हमें फॉलो करें इंदौर के व्यापारी के साथ हुई क्रिप्टो करंसी के नाम पर धोखाधड़ी, लगा दिया 20 लाख का चूना
, शुक्रवार, 19 मई 2023 (11:33 IST)
Online  Fraud: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी के साथ क्रिप्टो करंसी (crypto currency) के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। फरियादी के अनुसार पुलिस (police) द्वारा 20 लाख से अधिक की राशि को लेकर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
 
इंदौर की लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारियों के साथ क्रिप्टो करंसी नामक एप्लीकेशन ऑनलाइन डाउनलोड करने के बाद आए ओटीपी को शेयर करते ही लाखों रुपए की धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। जिस पर से पुलिस ने फरियादि के बताए अनुसार प्रकरण दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गई है तो वहीं पूरे मामले को लेकर डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि ऑनलाइन एप्लीकेशन को लेकर कई बार जनजागृति अभियान चलाया जाता है लेकिन बावजूद इसके वारदातें सामने आ रही हैं।
 
ऐसे ही एक वारदात में क्रिप्टो करंसी को लेकर कुछ लोगों द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड की गई थी और उसमें एक ओटीपी प्राप्त हुआ था। उस ओटीपी को जैसे ही व्यापारी द्वारा शेयर किया गया तो उनके खाते से लाखों रुपए की राशि कट गई जिसकी कुल राशि 20 लाख से अधिक बताई जा रही है। जिसमें फरियादी के 41 हजार के डॉलर भी ऑनलाइन रूप से खाते से कट गए हैं। फिलहाल पुलिस ने नंबर के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेडिकल इमरजेंसी के कारण मलेशिया जा रहा विमान चेन्नई में उतरा